/रफोटो :फ ारवार्डेड परिचय : पीएचसी पर इलाज के लिए आंटो से लाये गये जख्मीबहेड़ी : सुरहा चटटी से देवकुलीघाम जा रही टेम्पो मोटगाह ईदगाह के निकट मंगलवार की दोपहर साढे तीन बजे पलटने से चार सवार जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त टेम्पो से घायलों को निकाल कर पीएचसी लाया. जहां से सुरहाचटटी के रामविनोद दास को प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बाकी तीन का पीएचसी में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि सुरहा के रामविनोद दास एवं पंसीहा के देवन दास का परिवार देवकुली में अपने रिस्तेदार के यहां बीआर 7 एच 6884 नं0 की टेम्पो से जा रहा था. इस बीच एसएच 88 के निर्माणाधीन सड़क में जगह जगह गड्ढे के कारण पलट गयी. जिसमें सुरहा के रामविनोद दास एवं उनकी पत्नी रामज्योति देवी के अलावे पंसीहा के देवन दास की पत्नी देवकी देवी व उनके पुत्र श्रवण कुमार (6) जख्मी हो गये. वही टेम्पो सवार अन्य तीन यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं. पुलिस इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
/ू/रटैम्पो पलटने से चार जख्मी
/रफोटो :फ ारवार्डेड परिचय : पीएचसी पर इलाज के लिए आंटो से लाये गये जख्मीबहेड़ी : सुरहा चटटी से देवकुलीघाम जा रही टेम्पो मोटगाह ईदगाह के निकट मंगलवार की दोपहर साढे तीन बजे पलटने से चार सवार जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त टेम्पो से घायलों को निकाल कर पीएचसी लाया. जहां से सुरहाचटटी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement