दरभंगा . लहेरियासराय स्टेशन पर रविवार की सुबह एक युवक को तत्काल टिकट की बिचौलियागिरी करते गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक दुमदुमा निवासी शैलेंद्र कुमार राय बताया जाता है. उसके पास से मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस के चार यात्रियों का टिकट मिला. चारों यात्री नाम से मुसलमान मालूम पड़ रहे थे. इस पर ऑन ड्यूटी आरपीएफ हवलदार उमेश पासवान ने शक होने पर उसे पकड़ा. जांच में वह बिचौलिया साबित हुआ. उसके पास से एक अलग ट्रेन का भरा हुआ मांग पत्र था. वहीं दो सादा मांग पत्र भी बरामद हुये. उसके पास अपना विभिन्न तरह के आधा दर्जन मांग पत्र भी थे. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि नूर नामक व्यक्ति के लिए वह काम करता है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि दुमदुमा में ऑल नूर वेराइटी नामक दुकान के माध्यम से वह आइआरसीटीसी का काम भी करता है. पूछताछ में जब उसने उसके संलिप्तता की बात बतायी तो लहेरियासराय थाना के सहयोग से आरपीएफ ने वहां छापा मारा. हालांकि इनलोगों के पहुंचने से पूर्व गिरफ्तारी की सूचना हो जाने के कारण सारे सबूत हटा दिये गये थे. श्री प्रकाश ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी हे. सोमवार को उसे समस्तीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.
BREAKING NEWS
लहेरियासराय स्टेशन पर टिकट बिचौलिया धराया
दरभंगा . लहेरियासराय स्टेशन पर रविवार की सुबह एक युवक को तत्काल टिकट की बिचौलियागिरी करते गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक दुमदुमा निवासी शैलेंद्र कुमार राय बताया जाता है. उसके पास से मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस के चार यात्रियों का टिकट मिला. चारों यात्री नाम से मुसलमान मालूम पड़ रहे थे. इस पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement