Advertisement
सहायक परीक्षा में उमड़े परीक्षार्थी
मधुबनी : कार्यपालक सहायकों के पैनल निर्माण के लिए समाहरणालय में चल रहे टाइपिंग की परीक्षा में जांच परीक्षा देने शनिवार को परीक्षार्थी उमड़ पड़े .20 से 27 मई तक होने वाले जांच परीक्षा में वर्ष 2013 एवं 15 में आवेदकों ने आवेदन किया था. 12 हजार 379 आवेदकों ने जांच परीक्षा में सम्मिलित होने […]
मधुबनी : कार्यपालक सहायकों के पैनल निर्माण के लिए समाहरणालय में चल रहे टाइपिंग की परीक्षा में जांच परीक्षा देने शनिवार को परीक्षार्थी उमड़ पड़े .20 से 27 मई तक होने वाले जांच परीक्षा में वर्ष 2013 एवं 15 में आवेदकों ने आवेदन किया था.
12 हजार 379 आवेदकों ने जांच परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन भरा था. एक दिन में चार शिफ्ट में जांच परीक्षा में परीक्षा ली जा रही है. एनआसी के सूचना पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 27 तारीख तक जांच परीक्षा होगी.
29 मई को जिले के बेवसाइट पर जांच परीक्षा में सफल अभ्यर्थी का नाम प्रकाशित होगा. विस्तृत दक्षता जांच एवं अंर्तविक्षा 30 मई से 2 जून तक होगा. औपबंधिक मेधा सूची के विरूद्ध पत्र का सत्यापन 4 जून से 11 जून तक होगा. दक्षता जांच परीक्षा विजय कुमार, चंदन कुमार, एवं पवन कुमार की देख रेख में हो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement