Advertisement
फसल क्षति मुआवजा में गड़बड़ी को लेकर आक्रोश
सदर : फसल क्षति मुआवजा में बड़े पैमाने पर अनियमितता को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला इकाई की ओर से शनिवार को प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया. प्रदर्शनकारी किसान प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वंचित किसानों बटाइदारों को मुआवजा देने, फसल क्षति का आवेदन लिये जाने क ी […]
सदर : फसल क्षति मुआवजा में बड़े पैमाने पर अनियमितता को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला इकाई की ओर से शनिवार को प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया.
प्रदर्शनकारी किसान प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वंचित किसानों बटाइदारों को मुआवजा देने, फसल क्षति का आवेदन लिये जाने क ी समय सीमा बढ़ाने एवं धांधली करनेवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं उन्होंने पंचायत स्तर पर गेहूं क्रय कें द्र खोले जाने सहित किसानों के आवेदन की प्राप्ति रसीद देने की मांग कर रहे थे.
किसान नेता सूर्यनारायण शर्मा, शिवशंकर सहनी एवं रंजीत यादव के नेतृत्व में आयोजित धरना कोसंबोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव ने कहा कि किसानों को मुआवजा वितरण में भेदभाव नीति अपनाया. इस रवैये के खिलाफ हमलोग चुप नहीं बैठेंगे.
इसमें सुधार नहीं कि या गया तो 28 मई से अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जायेगा. शिवशंकर सहनी ने कहा कि पंचायत अनुश्रवण समिति का अनुमोदन दिखावा साबित हो रहा है. वहीं माले के प्रखंड सचिव अशोक पासवान, सुरेश यादव, मो. कलीम नदाफ, बृज कुमार यादव, नंदकिशोर यादव, अशोक कुमार यादव आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement