31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर कटौती से उद्वेलित हैं उपभोक्ता

गर्मी में रतजगा की विवशता फोटो- फारवार्डेड बेनीपुर. जहां एक ओर बेनीपुर की विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर बेनीपुर में ग्रिड पावर स्टेशन बनाये जाने की कवायद हो रही है, वहीं दूसरी ओर बढ़ते गर्मी के बीच विगत माह से बेनीपुर के कोटे के बिजली आपूर्ति मंे भारी कटौती कर एक बार फिर उपभोक्ताओं […]

गर्मी में रतजगा की विवशता फोटो- फारवार्डेड बेनीपुर. जहां एक ओर बेनीपुर की विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर बेनीपुर में ग्रिड पावर स्टेशन बनाये जाने की कवायद हो रही है, वहीं दूसरी ओर बढ़ते गर्मी के बीच विगत माह से बेनीपुर के कोटे के बिजली आपूर्ति मंे भारी कटौती कर एक बार फिर उपभोक्ताओं की परेशानियों को बढ़ा दिया है. विभागीय सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार विगत 12 फरवरी से पिक आवर शाम 6 बजे से सुबह 4-5 बजे तक 8 मेगावाट के बदले 2 मेगावाट बिजली आपूर्ति किये जाने से महिनाम, जेनरल, लोकल, बहेड़ी एवं डेलीकेटेड इन सभी फीडरों को चार-चार घंटे के अंतराल पर विद्युत आपूर्ति किया जा रहा है. इसी में से 33 केवी एवं बिजली घनश्यामपुर को भी दिया जाता है. जिसके कारण बेनीपुर के विद्युत उपभोक्ताओं के सामने एक बार फिर विद्युत संकट गहराने लगा है. स्थानीय पावर सब स्टेशन का ब्रेकर एवं सभी फीडर का मीटर वर्षों से खराब है. जिसके कारण यहां के अधिकारी को यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर हरौली से बेनीपुर को कितना मेगावाट बिजली दिया जाता है. सब स्टेशन के कर्मी रंजेश कुमार का कहना है कि हरौली से फोन पर कहा जाता है कि जितना मेगावाट उतना ही मानकर आपूर्ति किया जा रहा है. इस संबंध में पूछने पर विभागीय सहायक अभियंता मनोज रजक ने कहा कि उपर से ही बिजली कम आपूर्ति किया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र में आपूर्ति कम हो रही है. इसकी जानकारी विभाग को भी है. रही ब्रेकर एवं फीडर का मीटर खराबी की बात तो इसकी मरम्मत का जिम्मा विभाग के बजाज एजेंसी को दिया है, पर एजेंसी द्वारा काम नहीं किया जा रहा है. इसकी जानकारी डीएम से लेकर विभागीय अधिकारी तक को दिया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें