फोटो: प्रकाश राम की पत्नी विभा देवी व छोटे-छोटे बच्चेहायाघाट. हायाघाट हथौड़ी पथ पर मध्य विद्यालय चक्कवा के निकट 22-23 मई की देर रात कमांडर जीप (बीआर 06 पी 6072) के पलट जाने से सीतामढ़ी जिला के मेजरगंज थाना क्षेत्र के हिरौल निवासी स्व़ राम बिनोद चौधरी के पुत्र राम बाबू चौधरी (15 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर हो गयी़ सुबह स्थानीय लोगों ने जब देखा की एक कमांडर जीप दुर्घटना ग्रस्त है और जीप में बुरी तरह जख्मी एक युवक मृत पड़ा है तो लोगों ने इसकी सूचना हायाघाट थाना को दी़ सूचना पर पहुंचे हायाघाट थाना की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. वहीं कमांडर जीप को थाना ले आयी. थानाध्यक्ष कौशल कुमार के मुताबिक रात करीब एक बजे कमांडर जीप हथौड़ी से लौट कर हायाघाट आ रही थी़ जो रास्ते में चक्कवा गांव में पलटी मार दी जिसमें राम बाबू का सर व हाथ जीप से दब कर बुरी तरह जख्मी हो गया़ जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ जबकि चालक भागने में सफल रहा़ मृतक अपने बहन के ससुर आनन्द चौधरी के यहां हायाघाट में रह कर खलासी का काम करता था़
BREAKING NEWS
जीप की ठोकर से किशोर की मौत
फोटो: प्रकाश राम की पत्नी विभा देवी व छोटे-छोटे बच्चेहायाघाट. हायाघाट हथौड़ी पथ पर मध्य विद्यालय चक्कवा के निकट 22-23 मई की देर रात कमांडर जीप (बीआर 06 पी 6072) के पलट जाने से सीतामढ़ी जिला के मेजरगंज थाना क्षेत्र के हिरौल निवासी स्व़ राम बिनोद चौधरी के पुत्र राम बाबू चौधरी (15 वर्ष) की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement