35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह सूत्री मांगों क ो लेकर संघर्ष मोर्चा का धरना

/रफ ोटो- 13परिचय- धरनास्थल पर मांगों को ले धरना पर बैठे पंचायत प्रतिनिधिदरभंगा . त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का बकाया वेतन भत्ता, मान सम्मान की रक्षा व अधिकारों को लागू करने सहित छह सूत्री मांगों के समर्थन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजन समिति ने डीएम के समक्ष बुधवार को धरना दिया. लहेरियासराय […]

/रफ ोटो- 13परिचय- धरनास्थल पर मांगों को ले धरना पर बैठे पंचायत प्रतिनिधिदरभंगा . त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का बकाया वेतन भत्ता, मान सम्मान की रक्षा व अधिकारों को लागू करने सहित छह सूत्री मांगों के समर्थन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजन समिति ने डीएम के समक्ष बुधवार को धरना दिया. लहेरियासराय स्थित धरनास्थल पर उपेंद्र पंडित एवं चमेली देवी की संयुक्त अध्यक्षता में प्रतिनिधियों ने धरना दिया. इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बकाया वेतन भत्ता का भुगतान अविलंब कराने, पंचायतों से अफसरशाही व्यवस्था, साथ ही शौचालय निर्माण में जनप्रतिनिधियों को बरगलाने का विरोध करते हुए अन्य मांगों को पूरा करने की बात दोहरायी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की अवहेलना जिला प्रशासन कर रही है. यह गंभीर मसला है. वक्ताओं ने एमएलसी की कार्य संस्कृति पर भी सवाल उठाये. इस मौके पर वक्ताओं ने मांगें नही माने जाने पर चार जून से डीडीसी कार्यालय पर बेमियादी अनशन शुरु करने की चेतावनी दी. सभा को देवेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, रघुनाथ सिंह, मोर्चा के जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा, राजीव गिरि, कोमलक ांत यादव, देवन सहनी, मो. जाकीर आदि ने संबोधित किया. आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों से जुड़ा स्मारपत्र डीएम, डीडीसी व एसडीओ को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें