21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटोरी पंचायत के सात लोगों को मिला अनुदान

हनुमाननगर . फसल क्षति अनुदान के वितरण में सौ दिन चले, ढाई वाली बात चरितार्थ हो रही है. चौदह पंचायत वाला प्रखंड हनुमाननगर में सर्वाधिक राजस्व देने वाला पटोरी पंचायत है.विगत माह से ही प्रखंड का सभी महकमा एक सूत्री अनुदान कार्य मे लगा है. परन्तु अब तक पटोरी पंचायत के मात्र सात लोगों को […]

हनुमाननगर . फसल क्षति अनुदान के वितरण में सौ दिन चले, ढाई वाली बात चरितार्थ हो रही है. चौदह पंचायत वाला प्रखंड हनुमाननगर में सर्वाधिक राजस्व देने वाला पटोरी पंचायत है.विगत माह से ही प्रखंड का सभी महकमा एक सूत्री अनुदान कार्य मे लगा है. परन्तु अब तक पटोरी पंचायत के मात्र सात लोगों को अनुदान मिल पाया है. वहीं अन्य तेरह पंचायतों में वितरण कार्य लगभग पूरा हो गया है. पटोरी के ग्रामीण रविशंकर चौधरी, चिंकेश चौधरी, रमेश सहनी, संजीव कुमार चौधरी समेत दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि वितरण व्यवस्था में बीएओ राजनीति कर रहे हैं. वे जान बूझकर इस पंचायत के लोगों को अनुदान से वंचित कर रहे हैं. इसके विरोध में प्रतिदिन सैकड़ों किसान प्रखंड कार्यालय में हो हंगामा कर निराश घर लौट रहे हैं. परन्तु आश्चर्य यह कि वस्तुस्थिति पूर्णत: अवगत बीडीओ पंकज कुमार भी बेवश दिख रहे हैं. किसान बीएओ की दबंगता और मनमाना रवैया के कारण राहत से वंचित हो क्षुब्ध है. किसान सलाहकार दबे शब्द में बताया कि बिचौलिये कार्य सही ढंग से नहीं करने दे रहे हैं. क्योंकि उन्हें अधिकारियों का ही संरक्षण प्राप्त है. जब बीडीओ से जानकारी ली गयी तो उन्होंने भी बिचौलिये को कार्य में बाधा का कारण बताया. जब इसके निदान का उपाय पूछा गया तो वे भी जवाब टाल गये. आलम यह है कि राजस्व कर्म चारी और सीआई से अनुशंसा कराकर जमा कराये गये आवेदन के गायब कर दिये जाने के कारण प्रतिदिन हो हंगामा कर आक्रोश जताने को विवश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें