अहिबातियों का पवित्र पर्व वट सावित्री आजदरभंगा. पति के दीर्घायु जीवन की मंगलकामना के साथ सुहागन वट सावित्री पर 17 मई को व्रत रखेंगी. पति के प्रतीक वट वृक्ष की पूजा-अर्चना करेंगी. इसको लेकर शनिवार को तैयारी में दिनभर व्रतियां जुटी रहीं. बाजार में खासा चहल-पहल नजर आयी. उल्लेखनीय है, वट सावित्री सुहागिनों के लिए सबसे पवित्र पवोंर् में एक है. इसमें विवाहिताएं अपने पति की लंबी आयु व स्वस्थ जीवन के लिए व्रत रखती हैं. यूं तो प्राय: सभी सुहागन इस दिन वट वृक्ष की पूजा करती हैं. आम, लीची के अलावा मिष्टान्न का भोग लगाती हैं. नवविवाहिताओं के लिए इसका विशेष महत्व है. शुरुआती पांच साल तक विवाहिता पूरे धूमधाम से पूजन करती हैं. नये वस्त्र धारण कर नख-शिख श्रृंगार कर सिर पर सुहाग के प्रतीक बोहनी रख पूजन स्थल पहुंचती हैं. इसके बाद परंपरागत गीत गायन के साथ आराधना करती हैं. महंगाई का असर इस पर्व पर साफ दिखा. पिछले साल जो बियनि (तार का विशेष पंखा) 15 रुपये में बिका था वही इस बार इसकी कीमत बढ़कर 30 रुपये हो गयी. लीची व आम के दाम भी बढ़े हैं. दरभंगा टावर, गुदरी, कटहलबाड़ी, बाकरगंज, लहेरियासराय गुदरी आदि स्थानों पर देर शाम तक भीड़ जमा रही.
पति के दीर्घायु जीवन के लिए सुहागन आज रखेंगी व्रत
अहिबातियों का पवित्र पर्व वट सावित्री आजदरभंगा. पति के दीर्घायु जीवन की मंगलकामना के साथ सुहागन वट सावित्री पर 17 मई को व्रत रखेंगी. पति के प्रतीक वट वृक्ष की पूजा-अर्चना करेंगी. इसको लेकर शनिवार को तैयारी में दिनभर व्रतियां जुटी रहीं. बाजार में खासा चहल-पहल नजर आयी. उल्लेखनीय है, वट सावित्री सुहागिनों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement