दरभंगा . केंद्रीय समिति के आह्वान पर शुक्रवार से जिले के लगभग 700 गृहरक्षक हड़ताल पर चले गये. अपने छह सूत्री मांगों को लेकर 20 मई को गृहरक्षक चक्का जाम करेंगे और 21 मई को जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे.
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने बताया कि जिले में तैनात सभी गृहरक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से यातायात व्यवस्था, अग्निशमन, जेल, बैंक एवं थानों की विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. संघ के सचिव दारोगा राय, जयकिशोर यादव, रामकरण, सुरेश, कैलाश यादव, रामविलास, श्यामलाल, राजाकांत झा, शिव कुमार ने गृहरक्षक ों के सफ ल आंदोलन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है.