19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्द्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, सनसनी

दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवर सिंह कॉलेज के मैदान में शुक्रवार की सुबह एक युवती की लाश बरामद हुई. लाश अर्द्धनग्नावस्था में मिलने से दुष्कर्म कर हत्या किये जानेे की आशंका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में एसएसपी एके सत्यार्थी का कहना है […]

दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवर सिंह कॉलेज के मैदान में शुक्रवार की सुबह एक युवती की लाश बरामद हुई. लाश अर्द्धनग्नावस्था में मिलने से दुष्कर्म कर हत्या किये जानेे की आशंका है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में एसएसपी एके सत्यार्थी का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि हत्या कहीं अन्यत्र कर लाश कॉलेज मैदान में फेंक दिया गया है. छानबीन के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जायेगी. समाचार भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह प्रात: भ्रमण के लिए निकले लोगों की नजर कॉलेज के मैदान मंे पड़ी एक लाश पर पड़ी. नजदीक जाकर देखने पर वह युवती का शव था. यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते आस-पास के मुहल्लों से लोगों की भीड़ जुट गयी. हालांकि कोई उसे पहचान नहीं सका.

इसकी सूचना लहेरियासराय थाना को दी गयी. खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती के सिर पर जख्म का निशान था. उसके बाल काफी छोटे थे, पर बेतरतीब तरीके से कटे थे. शव के ईद-गिर्द कहीं खून बिखरा हुआ नजर नहीं आ रहा था. लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसे कहीं दूसरी जगह मार कर यहां लाश फेंक दिया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या से पूर्व उसके साथ दुष्कर्म हुआ प्रतीत होता है. एसएसपी ने बताया कि पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें