कमतौल. चक्रवाती तूफान की तरह रविवार की देर रात आयी आंधी पानी की वजह से कई स्थानों पर देर रात होने वाले शादी समारोह की चमक फीकी पड़ गयी़ रौशनी की वैकल्पिक व्यवस्था बाधित होने से अंधेरा पसर गया़ वही पंडाल भरभराकर गिरने और कुर्सियां पलटने से खाने और खिलाने में वधु पक्ष के लोग परेशान हुए़ करीब 11़ 30 बजे बैंड बाजा की धुन पर नाचते हुए युवाओं के मंसूबे पर बारिश ने पानी फेर दिया़ वही वधु पक्ष द्वारा सामर्थ्य के अनुरूप की गयी शादी की तैयारियों पर पानी फिर गया़ बारिश से बचने को बैंड बाजा वाले भी इधर-उधर भागते नजर आये़ वही बारिश से बचने को कई बराती भी इधर-उधर भागकर बचे़ बरात में आये कई लोगों को आसपास के दूसरे दरवाजे पर शरण लेना पड़ा़ अचानक आये आंधी-पानी से बाराती के संग सराती भी हतप्रभ नजर आये़ हालांकि शाम से ही बिजली चमकने से आंधी-पानी की आशंका जतायी जा रही थी़ आंधी के के दौरान दरवाजा लगाने की रस्म अदायगी तक भी आनन-फानन में संपन्न करना पड़ा़ वरमाला की रस्म अदायगी देखने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा़ दूल्हा जहां गाडि़यों के भीतर बैठ कर मन ही मन प्ऱति को कोसते रहे, वही दुल्हन अपनी सहेलियों के संघ मनहूस घड़ी को कोसने से बाज नहीं आयी़ बारातियों को खाने का मजा लेने के लिए बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ा़ वही कई लोग बारिश के बाद घर चले गयेे. एक घंटा से ज्यादा समय तक चले आंधी-पानी की वजह से बाराती की शान शौकत देखने की कौन कहे, दूल्हे राजा को देखने के लिए भी लोग नहीं ठहरे सोमवार को दिन भर आंधी पानी की वजह से हुई शादी समारोह की चमक फीकी होने को लेकर चर्चा होती रही़
BREAKING NEWS
आंधी-पानी से शादी समारोह की चमक फीकी
कमतौल. चक्रवाती तूफान की तरह रविवार की देर रात आयी आंधी पानी की वजह से कई स्थानों पर देर रात होने वाले शादी समारोह की चमक फीकी पड़ गयी़ रौशनी की वैकल्पिक व्यवस्था बाधित होने से अंधेरा पसर गया़ वही पंडाल भरभराकर गिरने और कुर्सियां पलटने से खाने और खिलाने में वधु पक्ष के लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement