दरभंगा: प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गयी. आपका अवसर आपके द्वार पहुंच गया है. शनिवार को होटल श्यामा रीजेंसी में प्रभात खबर की ओर से आयोजित दो दिवसीय एजुकेशन सह कैरियर मार्गदर्शन मेला का शुभारंभ हो रहा है. सुबह दस बजे से यह मेला शुरु हो जायेगा. इस मेले का उद्घाटन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति डा. देवनारायण झा करेंगे.
जबकि मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय पुलिस सेवा के नौजवान अधिकारी सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी होंगे. डब्लूआईटी के पूर्व निदेशक सह प्रख्यात शिक्षाविद् डा. लाल मोहन झा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे. इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर छात्र अपना नॉलेज बढ़ाने के साथ ही एजुकेशन से संबंधित विभिन्न जानकारियां व कैरियर से संबंधित विभिन्न विकल्पों की जानकारी प्राप्त कर अपने कैरियर को सही दिशा दे सकते हैं.
छात्रों की कैरियर से जुड़ी समस्याओं व जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने सामाजिक दायित्वों के तहत बिहार-झारखंड के छात्रों को कैरियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रभात खबर व रेडियो धूम के संयुक्त तत्वावधान में इस कैरियर फेयर 2015 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के विभिन्न भागों से, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शामिल होकर अपना स्टॉल लगा रहे हैं. मेले में छात्रों व अभिभावकों को नि:शुल्क प्रवेश प्राप्त होगा.साथ ही उनका पंजीयन भी नि:शुल्क रहेगा.
इतना ही नहीं प्रत्येक एक घंटे पर लॉटरी के माध्यम से एक छात्र का नाम घोषित होगा, जिसे पुरस्कृत किया जायेगा. वर्तमान आधुनिक दौर में जब शिक्षा का व्यापक स्तर पर बाजारीकरण हो चुका है, छात्रों के सामने पारंपरिक पाठ्यक्रमों की अपेक्षा व्यावसायिक व रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की भरमार है. पर अक्सर छात्र कुशल मार्गदर्शन के अभाव में खुद के लिए सही कैरियर विकल्प नहीं चुन पाते और कोर्सो की भीड़ में खो जाते हैं. छात्रों का बेशकीमती समय तो बर्बाद होता ही है, साथ ही छात्र अपने कैरियर को बेहतर रूप नहीं दे पाते.
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के लगे स्टॉल
कैरियर फेयर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये शिक्षण संस्थानों ने अपना स्टॉल लगाया है. इसमें मुख्य रूप से कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, पटना, चेन्नई, बंगलुरू, मंगलोर, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर व पंजाब के शिक्षण संस्थान भाग ले रहे हैं.
मेले में छात्र होंगे पुरस्कृत
मेले में छात्रों को प्रवेश व पंजीयन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए प्रत्येक एक घंटे पर लॉटरी के माध्यम से एक छात्र का नाम घोषित होगा, जिसे आयोजक की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.