चयनित 423 अभ्यर्थियों से आज तक लिया जायेगा सहमति दरभंगा. जिला परिषद क्षेत्र के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर बुधवार को चयनित 89 अभ्यर्थियों ने सहमति पत्र भरा. सहमति लेने का काम 7 मई के 4 बजे अपराह्न तक जारी रहेगा. अभ्यर्थियों से सहमति मिलने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र डाक से भेजा जायेगा.
यह जानकारी डीडीसी सह नियोजन इकाई के सचिव विवेकानंद झा ने दी. श्री झा ने बताया कि जिला में विभिन्न विषयों के 423 पदों पर विभिन्न कोटि में शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. जिनकी एसटीइटी प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमाकर सहमति ली जा रही है.
विभागीय निर्देश के आलोक में कल तक चयनित अभ्यर्थियों से सहमति ली जायेगी. चयनित जितने अभ्यर्थियों की सहमति मिलेगी, उन्हें डाक से नियोजन पत्र भेजा जायेगा. बताते चले कि विभागीय कैलेंडर के मुताबिक सात मई को जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत नियोजन पत्र वितरण किया जाना है.