28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से नित्य जुझना पड़ता है व्यवसायियों को

/रफोटो : फारवार्डेड :::::::परिचय : सुपौल बजार में जाम में फंसी गाडि़यां बिरौल . सुपौल बाजार सहित सुदूर क्षेत्र व्यवसायियों को जाम से नित्य जूझना पड़ता है. लगता है इन्हें कभी इससे छुटकारा नहीं मिल सकता. बुधवार को भी घंटों देर तक कुशेश्वरस्थान और बिरौल मुख्य पथ स्थित सुपौल बजार के बस स्टैंड के भगत […]

/रफोटो : फारवार्डेड :::::::परिचय : सुपौल बजार में जाम में फंसी गाडि़यां बिरौल . सुपौल बाजार सहित सुदूर क्षेत्र व्यवसायियों को जाम से नित्य जूझना पड़ता है. लगता है इन्हें कभी इससे छुटकारा नहीं मिल सकता. बुधवार को भी घंटों देर तक कुशेश्वरस्थान और बिरौल मुख्य पथ स्थित सुपौल बजार के बस स्टैंड के भगत सिंह चौक पर लोगांे को जाम से जूझना पड़ा. तेज धूप के चलते लोग छटपटा रहा थे. ़स्थानीय दर्जनों व्यवसायी मुन्ना चौधरी,लाल बाबू सिंह ,पान बिके्रता चौरसिया सहित कई लोगांे का कहना है कि जब जिला से डीएम और एसएसपी यहां आते है तो बस स्टैंड के सड़क पर दर्जनों चौकीदार जाम को हटाने के लिये लग जाते हैं. उनके चले जाने के बाद फिर वहीं हाल जो लोगो को प्रत्येक दिन इस समस्या से जूझना पड़ता है. इधर दर्जनों समाजसेवी का कहना है कि बिरौल प्रशासन अगर थोड़ा सा भी अपना कर्तव्य का पालन करे तो यहां जाम ही नहीं लगेगा. राज कुमार सिंह, प्रदीप प्रधान ने बताया कि यहां सिर्फ बिरौल थाना की ओर से दो चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दे तो कभी जाम नही लगेगी ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें