दरभंगाः आयकर विभाग में अग्रिम आयकर दाताओं के साथ पीटीसी ऑडिटोरियम में बैठक कर लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर चर्चा की. संयुक्त आयकर आयुक्त यूसी मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में दरभंगासर्किल -3 के कई जाने-माने लोग उपस्थित थे.
श्री मिश्र ने बताया कि गत वर्ष इस माह तक सर्किल का आयकर संग्रह लक्ष्य से काफी पीछे था किंतु इसबार अबतक 60 लाख से उपर हो चुका है तथा संभावना है कि इस माह के अंत तक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा. वहीं संयुक्त आयकर उपायुक्त रामबाबू गुप्ता ने बताया कि समस्तीपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने 3 करोड़ 27 लाख एवं समस्तीपुर कॉपरेटिव बैंक ने 87 लाख जमा कर रिकार्ड कायम किया है.
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि आयकर दाताओं के सहयोग व अधिकारियों एवं कर्मियों की सक्रियता से संभव हो सका. बैठक में आयकर अधिकारी अंशु सिन्हा एवं संजीव कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक में मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के आर झा, कृष्णा ऑटो मोबाइल के राज अरोड़ा, सुरेका परिवार समस्तीपुर के प्रतिनिधि सुजीत कुमार, मिथिला फ्लावर मिल्स के सोनू मुरारका, सुरा इंटरप्राइजेज के समस्तीपुर के संतोष चंदना, डीसी लाल एंड संस के विमल चंद्रा, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.