दरभंगाः राजस्व की समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने सभी टैक्स वसूलीकर्ताओं को लक्ष्य निर्धारित करते हुए चेतावनी दी कि लक्ष्य के 50 फीसदी वसूली नहीं करने वालों की संविदा रद्द कर दी जाएगी.
उन्होंने वार्ड 15 के राकेश कुमार, 20 के संतोष मंडल, 23 के शंकर महतो, 24 के सुरेश महतो, 28 के राजीव रंजन, 36 के रंजीत कुमार को चेतावनी दी कि इस माह में संतोषप्रद वसूली नही होने पर संविदा रद्द कर दी जाएगी. बैठक में राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, सिटी मैनेजर पांडेय अरविंद अनुरूप आदि थे.