19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के परिजनों का आंसू पोछने पहुंचे सांसद

तीन पंचायतों का किया दौरादिया पूरी मदद दिलाने का भरोसाबहादुरपुर. भाजपा सांसद कीर्त्ति झा आजाद ने शनिवार को प्रख्ंाड क्षेत्र के तीन पंचायतों का दौरा किया. टीकापट्टी देकुली पंचायत के डगरशाम, दिलावरपुर के बेलायाकुब तथा बाजितपुर पंचायत के छिपलिया में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. सांसद श्री झा ने मृतकों के परिजनों को ढांढस […]

तीन पंचायतों का किया दौरादिया पूरी मदद दिलाने का भरोसाबहादुरपुर. भाजपा सांसद कीर्त्ति झा आजाद ने शनिवार को प्रख्ंाड क्षेत्र के तीन पंचायतों का दौरा किया. टीकापट्टी देकुली पंचायत के डगरशाम, दिलावरपुर के बेलायाकुब तथा बाजितपुर पंचायत के छिपलिया में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. सांसद श्री झा ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि कंेद्र सरकार से मिलने वाली मुआवजा की जानकारी दी. साथ ही पीडि़त परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का वचन दिया. उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को हुए प्रलयंकारी भूकंप में प्रखंड क्षेत्र के तीन लोग की मृत्यु हो गयी. इसमें डगरशाम गांव निवासी अमृत साह की पत्नी बिंदा देवी, छिपलिया गांव के नंदकिशोर यादव के पुत्र उदयचंद्र यादव तथा बेलायाकुब के बनारसी ठाकुर के पुत्र हरि ठाकुर की मौत हो गयी थी. तत्काल प्रखंड प्रशासन की ओर से चार-चार लाख रुपये का चेक मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराया गया. इस दौरान भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रामाशंकर ठाकुर, मुकंुद चौधरी, आदित्य नारायण चौधरी, जीवछ सहनी, नरेश झा, देवकुमार झा, शिवानंद मिश्र, मिथिलेश चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें