28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत स्पर्शाघात से वृद्धा की मौत

विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जामपेंशन लेने के लिए जारी रही थी वृद्धाअलीनगर. भूकंप एवं चक्रवात जैसे आपदा कुप्रभाव कई दिनों तक अपना रंग दिखाता है. इसी के नतीजे ने गुरुवार को 70 वर्षीय वद्ध महिला तिलिया देवी, ग्राम हरसिंगपुर की मृत्यु बिजली तार के संपर्क मे आने से हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों […]

विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जामपेंशन लेने के लिए जारी रही थी वृद्धाअलीनगर. भूकंप एवं चक्रवात जैसे आपदा कुप्रभाव कई दिनों तक अपना रंग दिखाता है. इसी के नतीजे ने गुरुवार को 70 वर्षीय वद्ध महिला तिलिया देवी, ग्राम हरसिंगपुर की मृत्यु बिजली तार के संपर्क मे आने से हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ी -जयन्तीपुर मुख्य पथ को घंटों जाम कर विरोध जताया. जिसे बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया. उल्लेखनीय है कि उक्त वृद्ध महिला पेंशन लेने के लिये जा रही थी. इसी क्रम मे भूकंप से लूंज पुंज हुआ 11 हजार पावर वाला तार हल्के हवा के झोंकों के कारण शरीर से टकरा गया और आनन फानन मे वह महिला वहीं झुलसकर ढेर हो गयी. जिसे देखने वालों ने स्पर्श करने का साहस तक न किया. सूचना पाकर पहुंची संबंधित थाना घनश्यामपुर की पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. दूसरी तरफ घटना की सूचना पाकर क्षेत्र मे मौजूद स्थानीय विधायक अब्दुलबारी सिद्धिकी व जिला के प्रभारी मंत्री वैधनाथ सहनी हरसिंगपुर पहुंचकर मृतका की एकलौती बेटी से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकारी मुआवजा के लिये आश्वस्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें