दरभंगा . जिला प्रशासन ने अधिकारियों एवं कर्मियों के एक दिन का वेतन मद से राशि एकत्रित कर नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजा है. यह जानकारी देते हुए डीएम कुमार रवि ने दी. उन्होंने बुधवार क ी देर रात राहत से लदा ट्रक रक्सौल की ओर रवाना होगा. इसमें 500 कंबल, 500 धोती, 500 चादर, 500 साड़ी व 5000 बिस्कुट के पैकेट सहित अन्य सामग्री भेजी गयी है. इसके पूर्व तूफान से हुई क्षति को लेकर जिला प्रशासन ने 1000 पॉलीथिन सीट पूर्णिया जिला को भेजा था. विपदा की इस घड़ी में पीडि़तों की करें मदद : डीएमदरभंगा . विपदा के इस घड़ी में नेपाल के भूकंप प्रभावित लोगों को आम लोग सामर्थ्य के अनुसार सहायता कर सकते हैं. डीएम कुमार रवि ने आमलोगों से यह अपील करते हुए नये वस्त्र या डिब्बा बंद खाद्य सामग्री सहित नकद राशि भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के जिला शाखा को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि यह सामग्री रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से नेपाल के भूकं प पीडि़तों तक पहुंचायी जायेगी.
अधिकारी व कर्मियों के वेतन से भेजी राहत सामग्री
दरभंगा . जिला प्रशासन ने अधिकारियों एवं कर्मियों के एक दिन का वेतन मद से राशि एकत्रित कर नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजा है. यह जानकारी देते हुए डीएम कुमार रवि ने दी. उन्होंने बुधवार क ी देर रात राहत से लदा ट्रक रक्सौल की ओर रवाना होगा. इसमें 500 कंबल, 500 धोती, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement