19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- दूरस्थ शिक्षा की स्थिति पर अभाविप ने जतायी चिंता

दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोमवार को मिश्रटोला स्थित कार्यालय में बैठक हुई जिसमें लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा की समस्याओं पर चर्चा की गयी. जिला संयोजक कौशलेंद्र कुमार कर्मेंदु की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए सीनेट सदस्य सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विमलेश कुमार ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा अब बंद होने […]

दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोमवार को मिश्रटोला स्थित कार्यालय में बैठक हुई जिसमें लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा की समस्याओं पर चर्चा की गयी. जिला संयोजक कौशलेंद्र कुमार कर्मेंदु की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए सीनेट सदस्य सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विमलेश कुमार ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा अब बंद होने के कगार पर आ गयी है. जिन छात्रों का परीक्षा जून में होगी उन्हें अभी तक पाठ्यपुस्तक भी उपलब्ध नहीं हो पाया है. उन्होंने दूरस्थ शिक्षा कें द्र पर छात्रों को हो रही असुविधा पर चर्चा करते हुए कहा कि भीषणगर्मी में भी छात्र धूप का सामना करने को मजबूर हैं. उनके लिए न तो शेड की व्यवस्था की गयी है और न ही परिसर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध है. श्री कुमार ने कहा कि दिसंबर 2014 का परीक्षाफल 15 फरवरी तक प्रकाशित होना था जो नहीं हो सका केवल एमएड और बीलिस व एमलिस के परीक्षा परिणाम घोषित हुए हैं. जबकि अन्य विषयों के परीक्षाफल लंबित हैं. पूर्व के परीक्षाफल प्रकाशन में जो त्रुटियां थी उनका भी अभीतक निराकरण नहीं हो पाया है. बैठक में लनामिवि में नियम परिनियम की अनदेखी की बात क रते हुए कुं दन मिश्रा, सूरज मिश्रा, मणिकांत ठाकुर आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर रोहित, सुमित झा, सुंदरम, मुरारी ठाकुर, दिवाकर कुमार ठाकुर, राजेश शर्मा, स्वतंत्र मिश्रा, कुलदीप पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.भूकंप में मरनेवालों को श्रद्धांजलीदरभंगा. नेपाल और उत्तर भारत में भूकंप के कारण मरनेवालों के प्रति अभाविप ने श्रद्धांजली व्यक्त की है. सोमवार को स्थानीय कार्यालय पर बैठक में भूकं प पीडि़तों को सहायता पहुंचाने के लिए परिसर के दस सदस्यीय टीम के नेपाल जाने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें