35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकी नवमी आज, जगह-जगह मूर्त्ति पूजन की तैयारी

/रफोटो. 45परिचय. भगवती जानकी की तैयार प्रतिमादरभंगा. जगत जननी जानकी का पूजन 27 अप्रैल को होगा. वैशाख शुक्ल नवमी को जानकी नवमी मनाया जाता है. जिला में इस अवसर पर जगह-जगह पूजन व अन्य आयोजन की तैयारी है. मौलागंज से श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिमा लेने के लिए दिन भर लगी रही. वैसे मिथिला के विभिन्न […]

/रफोटो. 45परिचय. भगवती जानकी की तैयार प्रतिमादरभंगा. जगत जननी जानकी का पूजन 27 अप्रैल को होगा. वैशाख शुक्ल नवमी को जानकी नवमी मनाया जाता है. जिला में इस अवसर पर जगह-जगह पूजन व अन्य आयोजन की तैयारी है. मौलागंज से श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिमा लेने के लिए दिन भर लगी रही. वैसे मिथिला के विभिन्न क्षेत्र में पूजन की परंपरा है. एमएमटीएम कॉलेज में विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में जहां पूजन के साथ मैथिली दिवस का आयोजन हो रहा है. वहीं मिथिला संस्कृत विकास मंच की ओर से बलभद्रपुर अवस्थित नवटोल श्रीराम जानकी मंदिर में जानकी महोत्सव की तैयारी है. साक्षर दरभंगा, मिथिलांचल संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान मैथिली दिवस मनाया जायेगा. कमलेश झा ने बताया कि इस दौरान दो दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमंे मैथिली रामायण का पाठ भी होगा. इधर लोग अपने घरों पर भी जानकी पूजन करेंगे. दूसरी ओर जानकी पूजन अभियान में जुटी ऋचालोक की ओर से भगवती का कैलेंडर बांटा जा रहा है. संपूर्ण मिथिला क्षेत्र में कैलेंडर लोगों को उपलब्ध कराते हुए लोगों से भगवती के पूजन की अपील कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें