19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोना लोक जीतै हौ बाबू

बेनीपुर . पहिले चास अब बास एहि बेर दुनू समाप्त भऽ गेल, लोक कोना जीतै यौ बाबू. उक्त बातें प्रखंड के नवादा निवासी चंद्रमोहन झा एवं राजकुमार झा अपने क्षतिग्रस्त सिकमी मकान को दिखाते हुए कहते हैं. उन्होंने कहा कि चार दिन पूर्व हुए ओलावृष्टि एवं भीषण तूफान ने रब्बी फसल बर्बाद कर दिया वर्षा […]

बेनीपुर . पहिले चास अब बास एहि बेर दुनू समाप्त भऽ गेल, लोक कोना जीतै यौ बाबू. उक्त बातें प्रखंड के नवादा निवासी चंद्रमोहन झा एवं राजकुमार झा अपने क्षतिग्रस्त सिकमी मकान को दिखाते हुए कहते हैं. उन्होंने कहा कि चार दिन पूर्व हुए ओलावृष्टि एवं भीषण तूफान ने रब्बी फसल बर्बाद कर दिया वर्षा ओलावृष्टि के कारण खेत खलिहान में गेहूं सड़ कर बर्बाद हो गया. साथ ही शनिवार को आया यह भूकं प ने आवासीय घर को भी बर्बाद कर दिया अब कहां रहेंगे. न जाने प्रकृति का इस बार किया मिजाज है. वे क्षतिग्रस्त घर से सामान निकाल कर एक झोपरीनुमा घर में शरण ले रखे हैं. वहीं नवादा स्थित लाल हार्डवेयर का मकान भी पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया तथा वहीं एक विशाल आम का पेड़ को भी धराशायी हो गया. उसी गांव के डा. अरविंद झा रंजन कुमार झा आदित्य नाथ झा संजीव कुमार झा, मो. श्यामा देवी, बहेड़ा स्थित त्रिकुटी राधेश्याम मंदिर का गुंबज, जरिसों के सचिन पाठक का घर, शिवराम के कृष्ण कांत झा, ईश्वर चंद्र भगत, कंथूडीह के जयविंदु मिश्र, राम कुमार तांती, संतोष कुमार तांती, घुसकी पट्टी बहेड़ा बाजार का मसजिद आदि भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं बैगनी में अशोक खरगा, रामचंद्र खरगा, सीता देवी, अरुण चौधरी का भी घर क्षतिग्रस्त हो गया है. किसी बड़े हादसे की आशंका से आतंकित ग्रामीणों ने बैगनी से बेलौन जानेवाली पीसीसी सड़क के दोनों ओर बांस बल्ला से घेर कर यातायात बंद कर दिया है. ग्रामीणों की सूचना पर बीडीओ प्रदीप कु मार झा वहां पहंुच स्थिति का जायजा लिया तथा गृह स्वामी जो गांव से बाहर हैं उनके मोबाइल से संपर्क कर शीघ्र हटाने का आदेश दिया है. इस तरह क्षेत्र के दर्जनों गांव में सैकड़ो भवन क्षतिग्रस्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें