28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीपुर से दौड़ते हुए जनता दरबार पहुंचेंगे युवा

स्टेडियम के विकास को लेकर लगायेंगे गुहार बेनीपुर. जननायक कर्पूरी ठाकुर-बाबा नागार्जुन स्टेडियम बेनीपुर की बदहाल स्टेडियम विकास की मांग को लेकर सात मई को मशहूर राष्ट्रीय मैराथन धावक रमणजी यादव के नेतृत्व में दर्जनों युवक की टोली स्टेडियम से ही दौड़ते हुए जिलाधिकारी के जनता दरबार में जायेंगे. जानकारी देते हुए श्री यादव ने […]

स्टेडियम के विकास को लेकर लगायेंगे गुहार बेनीपुर. जननायक कर्पूरी ठाकुर-बाबा नागार्जुन स्टेडियम बेनीपुर की बदहाल स्टेडियम विकास की मांग को लेकर सात मई को मशहूर राष्ट्रीय मैराथन धावक रमणजी यादव के नेतृत्व में दर्जनों युवक की टोली स्टेडियम से ही दौड़ते हुए जिलाधिकारी के जनता दरबार में जायेंगे. जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि स्टेडियम के लिए विधि व्यवस्था एवं विकास को लेकर डीएम के जनता दरबार में फरियाद करेंगे. प्रख्ंाड के लगभग 35 गांवों के युवक खिलाड़ी रोज अभ्यास करने के लिए आते हैं पर विधि व्यवस्था नहीं रहने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खिलाड़ी काफी मेहनत के बावजूद भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं. स्थानीय प्रशासन स्टेडियम से मुंह मोड़े हुए हैं. यहां के खिलाड़ी स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुके हैं. इसलिए दर्जनों युवक सहित हर्षरानी स्पोर्ट्स क्लब के संजीव कु मार झा एवं धावक रमणजी यादव के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया. बाइक की ठोकर से जख्मीबेनीपुर. बहेड़ा दुर्गा मंदिर के निकट गुरुवार को अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने साइकिल सवार भाई-बहन को ठोकर मारकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. दोनों का इलाज कि या जा रहा है. जानकारी के अनुसार बहेड़ी प्रखंड के बलाठ गांव निवासी मनोज यादव का पुत्र मनीष कुमार यादव (17) एवं बहन पूजा कुमारी (8) एक ही साइकिल पर सवार होकर अपने गांव बलाठ जा रहे थे. इसी बीच यह घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें