19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहवाड़ा में गला रेत कर युवक की हत्या

कमतौल (दरभंगा) : सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल गांव में सोमवार देर रात अपराधियों ने युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को शिव मंदिर के पास पीसीसी सड़क पर फेंक दिया. मृत युवक इसी गांव का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया […]

कमतौल (दरभंगा) : सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल गांव में सोमवार देर रात अपराधियों ने युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को शिव मंदिर के पास पीसीसी सड़क पर फेंक दिया. मृत युवक इसी गांव का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार, अतरवेल गांव के प्रकाश सहनी के 40 वर्षीय पुत्र सुशील सहनी की सोमवार देर रात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी़
शव को गांव के ही शिव मंदिर के समीप फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार अहले सुबह पहुंची सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने शिव मंदिर के निकट पीसीसी सड़क पर पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. घटना रात करीब 2-3 बजे के बीच होने की संभावना जतायी जा रही है. किसी धारदार हथियार से पीछे से हमला करने से आधा से अधिक गर्दन कट कर एक ओर झूल गया था. आसपास काफी खून बिखरा हुआ था.
पहले तो शंका हुई कि हत्या कहीं दूसरे जगह पर करने के बाद शव को यहां लाकर रख दिया गया होगा़ लेकिन, पुलिसिया छानबीन में दूर-दूर तक कहीं भी खून के निशान नहीं पाये गये. हत्या कब और कैसे हुई़, इस बात को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. यह भी चर्चा हो रही थी कि हत्या के दौरान किसी प्रकार का शोर-शराबा नहीं हुआ.
आसपास के लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी. यहां तक कि घटनास्थल के समीप बथान पर सोये मृतक के चचेरे भाई को भी कुछ आभास नहीं हुआ. वैसे अहले सुबह में उससे खैनी मांगकर खाने व हत्या हो जाने की सूचना देने वाले एक ग्रामीण पर घटना के बारे में जानकारी होने का अंदेशा है. वहीं पुलिस खोजी कुत्ते की मदद से पूरे मामले का खुलासा करने में जुट गयी है. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली.
आक्रोशित लोगों ने किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के समझाने-बुझाने पर जाम समाप्त कर दिया. दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक आपराधिक किस्म का रहा है. उसके ऊपर सदर थाना व मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना में डाका से संबंधित मामले दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें