दरभंगाः बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य परिचारिका संघ (गोपगुट) के जिला मंत्री विजय लक्ष्मी ने डीएमसीएच अधीक्षक को पत्र भेजकर ट्रीजा एंजिलो को तत्कालीन मातृका के पद पर नियुक्त करने की मांग की. उन्होंने कहा है कि वात्र्ता के अनुरूप मातृका पद पर अंतिम निर्णय तक श्रीमती एंजिलो को तत्काल नियुक्त किया जाये.
उन्होंने कहा है कि अगर यह व्यवस्था नहीं होती है तो संघ इसके खिलाफ 02 सितंबर से अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना देगी.