28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट आौर लूटपाट कि प्राथमिकी

आरोपी युवकों से भयभीत हैं स्थानीय लोग, नकेल कसने को दिया आवेदन कमतौल . टेकटार निवासी गणेश झा के पुत्र मनोज कुमार झा ने वसीम अंसारी के पुत्र सहित 15-20 अज्ञात युवकों पर गाली-गलौज, मारपीट करने तथा दुकान से सामान सहित रुपये तीन हजार लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ आरोप है शनिवार को […]

आरोपी युवकों से भयभीत हैं स्थानीय लोग, नकेल कसने को दिया आवेदन कमतौल . टेकटार निवासी गणेश झा के पुत्र मनोज कुमार झा ने वसीम अंसारी के पुत्र सहित 15-20 अज्ञात युवकों पर गाली-गलौज, मारपीट करने तथा दुकान से सामान सहित रुपये तीन हजार लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ आरोप है शनिवार को वसीम अंसारी के पुत्र दो युवकों के साथ गोदाम में सिगरेट पीने लगे़ मना करने पर नहीं निक ले़ बाद में लोगों द्वारा समझाने पर चले गये. दिन के एक बजे दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ लाठी-डंडा, बैट-विकेट से लैस होकर दुकान पर आये़ गाली-गलौज करने लगे़ मुझे नहीं देख देख लेने कि धमकी देते हुए वापस चले गये़ फिर बाद में शाम छह बजे के करीब सभी आये, गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे़ बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ़ इसी बीच कुछ युवकों ने दुकान से कीमती सामान और करीब तीन हजार रुपये गल्ला से निकल कर भाग गये. इधर शनिवार को हुई घटना के बाद टेकटार के लोगों ने मनचले युवकों पर नकेल कसने के लिए थानाध्यक्ष से गुहार लगायी गयी है़ करीब 67 लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया है़ बताया गया है की टेकटार स्टेशन के समीप से गुजरने वाले रेलयात्री हो या स्थानीय दुकानदार, कोचिंग संचालक हो या स्थानीय अभिभावक इन युवकों के आतंक से परेशान हैं़ बदनामी और झगड़ा-झंझट से दूर रहने से परहेज करने के चलते इनका मनोबल बढ़ता गया़ जिसका खामियाजा शनिवार को देखने को मिला़ आवेदन में कोचिंग के ईद-गिर्द मंडराने वाले इन युवकों द्वारा छेड़खानी करने तथा आये दिन किसी न किसी दुकानदार से उधार लेकर पैसे नहीं देने की बात पर उलझने का मामला सामने आता रहता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें