28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरेंगे डाटाइंट्री ऑपरेटर

दरभंगा . पंचायती राज विभाग के द्वारा सभी डाटाइंट्री ऑपरेटरों को हटा दिये जाने से आक्रोशित ऑपरेटरों ने रविवार को आपातकालीन बैठक बुलायी. जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने विभाग के इस आदेश की तीखी आलोचना की. संघ ने कहा कि जिले में एक तरफ संविदा कर्मियों […]

दरभंगा . पंचायती राज विभाग के द्वारा सभी डाटाइंट्री ऑपरेटरों को हटा दिये जाने से आक्रोशित ऑपरेटरों ने रविवार को आपातकालीन बैठक बुलायी. जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने विभाग के इस आदेश की तीखी आलोचना की. संघ ने कहा कि जिले में एक तरफ संविदा कर्मियों को नियमित करने की बात सरकार के द्वारा कही जा रही है वहीं दूसरी ओर पंचायती राज विभाग मेंे कार्यरत 471 डाटाइंट्री ऑपरेटरों को सेवा से हटाने जैसा फरमान जारी किया गया है. पहले से ही 17 माह का वेतन विभाग ने अबतक डाटाइंट्री ऑपरेटरों को नहीं दिया है. डाटाइंट्री ऑपरेटरों के बल पर ही पंचायती राज विभाग, बिहार देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसकी सराहना भी की गयी. डाटाइंट्री ऑपरेटरों ने कहा कि विभाग द्वारा हटा दिये जाने से वे लोग सड़क पर आ गये हैं. सरकार यदि इस पर अविलंब विचार नहीं करती है और पुन: सेवा में वापस लेने संबंधी आदेश निर्गत नहीं करती है तो बिहार के सारे कं प्यूटर ऑपरेटर कार्य का बहिष्कार करते हुए उग्र आंदोलन चलायेंगे. सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें