Advertisement
घर छोड़ भाग गये कई परिवार
रुबी प्रकरण में पुलिस की छापेमारी से भयभीत हैं लोग बिरौल : थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव के कई परिवार के लोग पिछले कुछ दिनों से घर छोड़कर फरार हैं. फरार लोगों को यह भय है कि पुलिस उन्हें कहीं गिरफ्तार न कर ले. जो लोग गांव में रह रहे हैं वे भी भयभीत हैं. […]
रुबी प्रकरण में पुलिस की छापेमारी से भयभीत हैं लोग
बिरौल : थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव के कई परिवार के लोग पिछले कुछ दिनों से घर छोड़कर फरार हैं. फरार लोगों को यह भय है कि पुलिस उन्हें कहीं गिरफ्तार न कर ले. जो लोग गांव में रह रहे हैं वे भी भयभीत हैं. लोगों के घर छोड़ कर फरार रहने से उनके खेतों में लगी गेहूं की फसल कटाई नहीं हो पाने के कारण बरबाद हो रहे हैं. जबकि अन्य कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है.
बता दें कि सोनपुर गांव एक नव विवाहिता रूबी के मामले को लेकर उत्पन्न हुए विवाद एवं पुलिसिया कार्रवाई के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. पुलिस रूबी की तलाश में लगातार छापामारी कर रही है. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह के द्वारा कई जगहों पर छापामारी की गयी. रूबी की तलाश को लेकर जमीन की खुदाई तक भी की गयी, लेकिन उसका अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है.
एक परिवार की गलती ने समाज को झकझोर दिया
सोनपुर गांव के मणिक लाल मुखिया, धनिक मुखिया एवं भगिया देवी का कहना है कि एक परिवार की गलती ने पूर समाज को झकझोड़ कर रख दिया है. प्राय : प्रतिदिन रात में पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है. पुलिसिया छापामारी के कारण गांव के कुछ नासमझ लोग बेवजह भी घर छोड़कर भाग गये हैं. जबकि वे लोग न तो इस मामले शामिल है और न ही उनलोगों को इससे कुछ लेना देना ही है. सबसे दुखद बात यह है कि कड़ी मेहनत से उपजाये गये फसल को भी लोग नहीं काट रहे हैं. बता दें कि फूलो मुखिया, सीतम सदा, हरि मुखिया और गिरफ्तार बैद्यनाथ मुखिया सहित एक दर्जन से अधिक लोग घर छोड़ कहीं दूसरे जगह चले गये हैं. अधिकांश घर सूना पड़ा है.
जो घर पर है, उसमें सिर्फ महिलायें ही है. कुछ लोगों को यह भी भय है कि पुलिस कहीं उन लोगों को भी इस घटना में न शामिल कर दे. इधर पुलिस को अभी तक इस मामले में अब तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है. गांव की महिलाएं पहले तो कुछ भी बताने से परहेज करती रही फिर कुछ देर बाद बोलने के दौरान रो पड़ी. वे कहती है कि मर्द सब घर से भागे हुए हैं. गेहूं पककर तैयार है. कोई काटने के लिए भी नहीं जा रहा है. यदि प्रकृति विपरीत हुई तो सालो भर की मेहनत बरबाद हो जायेगी.
कुछ घर में नहीं जल रहे रात को चूल्हे
गांव की कुछ महिलाओं की मानें तो रात के समय कुछ घरों में चूल्हे भी नहीं जलते हैं. मेहनत मजदूरी कर रोज का घर का खर्च चलाने वाले घर के मर्द घर से भागे हुए हैं. ऐसे में वे कहां से क्या करेंगे. बता दें कि लापता रूबी की हत्या की आंशका को लेकर सोनबेहट गांव में पुलिस के खिलाफ लोगों ने मोरचा खोल दिया था.खासकर महिलाओं ने काफी आक्रोश प्रकट किया था. इसके बाद से यह सोनपुर गांव की स्थिति उत्पन्न हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement