31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलसचिव ने कुलपति पर किया पलटवार

दरभंगाः कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर कुमार चौधरी ने कारणपृच्छा का जवाब देने के क्रम में कुलपति पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने उपर लगाए गए आरोपों को अनावश्यक और निराधार बताते हुए कुलपति को पद की मर्यादा अक्षुण्ण रखने की नसीहत दी है. कुलपति ने 26 अगस्त को जारी कारणपृच्छा […]

दरभंगाः कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर कुमार चौधरी ने कारणपृच्छा का जवाब देने के क्रम में कुलपति पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने उपर लगाए गए आरोपों को अनावश्यक और निराधार बताते हुए कुलपति को पद की मर्यादा अक्षुण्ण रखने की नसीहत दी है.

कुलपति ने 26 अगस्त को जारी कारणपृच्छा में कुलसचिव पर हाइकोर्ट कें सीडब्ल्यूजेसी नंबर 13772/12 में प्रतिशपथ पत्र दाखित करने हेतु कुलपति की ओर से अनुमोदित तथ्यात्मक विवरणी की उपेक्षा कर उसके सर्वथा विपरीत तथ्य पेश करने का आरोप लगाते हुए इसे ‘घोर आपत्तिजनक एवं माननीय उच्च न्यायालय से तथ्यों को छिपाना’ करार दिया और इस संबंध में कुलसचिव से तीन दिनों के अंदर स्थिति स्पष्ट करने को कहा.

कुलसचिव ने गुरूवार को सौंपे गए जवाब में पलटवार करते हुए कुलपति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रथमत: तो उन्होंने कहा है कि प्रतिशपथ पत्र कुलपति द्वारा बंद कमरे में अनधिकृत लोगों से तैयार करवाया गया और उसमें कुलसचिव को विश्वास में नहीं लिया गया. यह सर्वमान्य कार्यालयीय परंपरा और प्रशासनिक नैतिकता के सर्वथा विपरीत है. कुलसचिव चूंकि विश्वविद्यालयीय दस्तावेजों के कस्टोडियम होते हैं, इसलिए कायदे से कुलसचिव के माध्यम से ही प्रतिशपथ पत्र कुलपति के समक्ष अनुमोदनार्थ प्रस्तुत होना चाहिए था.

कुलसचिव ने कहा है कि कुलपति ने कार्यालय और कुलसचिव की उपेक्षा करते हुए पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर हाइकोर्ट द्वारा मांगी गई जानकारी के सर्वथा विपरीत तथ्यों को उपस्थापित किया था. विश्वविद्यालय के अधिवक्ता का भी ऐसा ही मानना था. कुलपति की ओर से तैयार कराया गया प्रतिशपथ पत्र यदि हाइकोर्ट में समर्पित किया जाता तो वह सीधे तौर पर अदालत को गुमराह करने का मामला बनता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें