दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबद्ध महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआइटी) के मैनेजिंग काउंसिंल की गुरूवार को हुयी बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ सुरेंद्र मोहन झा ने की. उसमें लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ लाल मोहन झा ने बताया कि वहां कार्यरत शिक्षकों की तनख्वाह में 2000, तृतीय वर्गीय कर्मियों की 1500, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है.
वहीं पुस्तकें खरीदने के लिए साढ़े सात लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. डॉ झा के अनुसार इंडियन सोसायटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन की सदस्यता संस्थान को दिलाने हेतु पहल करने से संबंधित प्रस्ताव को भी मान लिया गया. वहीं डियायिनिंग एंड ड्रॉनिंग बोर्ड की खरीद की भी स्वीकृति दी गयी. मेस की जगह बदलने की भी स्वीकृति दे दी गयी. रजिस्ट्रार डॉ विजय प्रसाद सिंह, प्रो विनोद चौधरी, असीम ठाकुर, प्रो एनएन झा आदि वहां मौजूद थे.