Advertisement
भाइयों में हो रही मारपीट में बीच बचाव करने गई युवती की मौत
दो धुर जमीन का था झगड़ा कमतौल (दरभंगा) : थाना के अहियारी कोर्ट बथनाहा चौक के पास मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे दो चचेरे भाई आपस में भिड़ गये. मारपीट के दौरान बीच-बचाव में एक किशोरी की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये. घायलों को जाले अस्पताल में भेजा गया है. […]
दो धुर जमीन का था झगड़ा
कमतौल (दरभंगा) : थाना के अहियारी कोर्ट बथनाहा चौक के पास मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे दो चचेरे भाई आपस में भिड़ गये. मारपीट के दौरान बीच-बचाव में एक किशोरी की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये. घायलों को जाले अस्पताल में भेजा गया है.
किशोरी की मौत के बाद आरोपित परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के पीछे महज दो धूर जमीन का विवाद बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, बथनाहा चौक निवासी स्व. टहल राय के पुत्र लालबाबू राय व शोभित राय के पुत्र गोवर्धन राय के बीच तीन साल से दो धुर गैरमजरुआ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसको लेकर दोनों के बीच कई बार मारपीट हो चुकी थी. मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया था. बाद में स्थानीय लोगों ने पंचायत कर मामले को सुलझा दिया.
इसी बीच, मंगलवार की रात एक बार फिर दोनों चचेरे भाइयों के बीच मारपीट होने लगी. लाठी-डंडे के साथ दोनों परिवार के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े. इसी क्रम में लाल बाबू राय की 15 साल की पुत्री पार्वती कुमारी की मौत डंडे की पिटाई से हो गयी. वह बेहोश होकर गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. जबकि लाल बाबू राय, उसकी पत्नी कौशल्या देवी व उसके नौ वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार जख्मी हो गये. तीनों को इलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल भेजा गया.
इधर, किशोरी की मौत के बाद आरोपी परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर कमतौल थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजे जाने की कार्रवाई कर रही थी. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement