21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला डकैती कांड का वांटेड धराया

दरभंगा : एसएसपी मनुमहाराज के निर्देश पर जिला पुलिस अंतरजिला डकैती कांड के वांटेड अपराधी देवानंद सहनी को दबोचने में कामयाब रही. वह मुजफ्फरपुर जिला के पियर थानान्तर्गत सकरीमन निवासी नंदन सहनी का पुत्र है. उसे हीरा सहनी डकैती गिरोह का मुख्य सक्रिय सदस्य बताया जाता है. एसएसपी श्री महाराज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी […]

दरभंगा : एसएसपी मनुमहाराज के निर्देश पर जिला पुलिस अंतरजिला डकैती कांड के वांटेड अपराधी देवानंद सहनी को दबोचने में कामयाब रही. वह मुजफ्फरपुर जिला के पियर थानान्तर्गत सकरीमन निवासी नंदन सहनी का पुत्र है. उसे हीरा सहनी डकैती गिरोह का मुख्य सक्रिय सदस्य बताया जाता है.
एसएसपी श्री महाराज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मधुबनी, समस्तीपुर तथा मुजफ्फरपुर के दर्जनों डकैती कांड में वांछित है. साथ ही जिले के विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 14/15 डकैती कांड संख्या में मुख्य अभियुक्त है. उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल की रात उन्हें गुप्त सूचना मिली कि विश्वविद्यालय थानान्तर्गत सुंदरपुर डकैती कांड का मुख्य सरगना देवानंद दिल्ली से लौटकर अपने घर आया है. वह अपने घर से भागने की तैयारी में था. सूचना मिलते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन क र भेजा.
टीम को मिली सफलता
एसएसपी के निर्देश पर सीटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पुलिस निरीक्षक दलजीत झा, विवि थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार तथा राजन कुमार शामिल किये गये.
टीम द्वारा खुफिया सूचना एकत्र की जाने लगी. सूचना मिलने के उपरांत वैज्ञानिक अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए डकैती कांड के सरगना देवानंद को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने विवि थाना में घटित डकैती कांड के अतिरिक्त अन्य कई डकैती कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इसके विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ था.
विभिन्न कांडों में थी तलाश
गिरफ्तार कुख्यात अपराधी की तलाश दरभंगा पुलिस के अलावा मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व मधुबनी जिलों की पुलिस कई कांडों में कर रही थी. इस पर कई जिलों के थानों में प्राथमिकी दर्ज है. दरभंगा नगर थाना में कांड संख्या 10/10, कटरा मुजफ्फरपुर थाना में 6/07, 183/09, कमतौल दरभंगा में 38/08, मुसहरी मुजफ्फरपुर में 23/2000, 9/2000, 43/06, बोचहा मुजफ्फरपुर में 23/05, 71/05, पंडौल मधुबनी में 15/15, केवटी दरभंगा 74/15, कमतौल दरभंगा में 195/14, विवि दरभंगा में 14/15 में गिरफ्तार अपराधी आरोप पत्रित है.
वहीं मधुबनी के विस्फी थाना कांड संख्या 128/13, 224/13, खजौली थाना में कांड संख्या 131/14, पंडौल थाना कांड संख्या 15/15, वहीं दरभंगा के केवटी थाना में 175/14, कमतौल थाना में 195/14, विवि थाना के 14/15 का वांछित अपराधी है.
बरामद सामान
गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस टीम को डकैती के दौरान लूटा गया दो जोड़ा चांदी का पायल,छह जोड़ा चांदी का बिछिया बरामद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें