Advertisement
राजस्व वसूली में दरभंगा दूसरे पायदान पर खिसका
बहादुरपुर : कृषि विभाग के द्वारा राजस्व वसूली में दरभंगा दूसरे पायदान पर रहा, जबकि सर्वाधिक वसूली कर प्रमंडल में समस्तीपुर पहला स्थान प्राप्त किया. मधुबनी का स्थान सबसे नीचे रहा. इससे संबंधित रिपोर्ट कृ षि विभाग के संयुक्त निदेशक ने सरकार को भेज दी है. जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मो. […]
बहादुरपुर : कृषि विभाग के द्वारा राजस्व वसूली में दरभंगा दूसरे पायदान पर रहा, जबकि सर्वाधिक वसूली कर प्रमंडल में समस्तीपुर पहला स्थान प्राप्त किया. मधुबनी का स्थान सबसे नीचे रहा. इससे संबंधित रिपोर्ट कृ षि विभाग के संयुक्त निदेशक ने सरकार को भेज दी है.
जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मो. नईम अशरफ के द्वारा सरकार को वित्तीय वर्ष 2014-15 की भेजी गयी. राजस्व से संबंधित रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है. संयुक्त निदेशक श्री अशरफ के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 में समस्तीपुर 97.96 प्रतिशत, दरभंगा 93.56 प्रतिशत तथा मधुबनी सबसे कम 48.56 प्रतिशत ही राजस्व की वसूली कर सका. समस्तीपुर को 10 लाख 20 हजार राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य दिया गया था इसके विरुद्ध 9 लाख 99 हजार 169 रुपये की वसूली की.
दरभंगा में 8 लाख 75 हजार 746 रुपये की वसूली
वहीं दरभंगा 9 लाख 36 हजार के विरुद्ध 8 लाख 75 हजार 746 रुपये तथा मधुबनी को 10 लाख 10 हजार 800 रुपये के विरुद्ध मात्र 5 लाख 38 हजार 14 रुपये की वसूली हुई. इसमें समस्तीपुर पूर्व माह की प्राप्ति 8 लाख 81 हजार 626, मार्च माह में 25 हजार 470 रु पये राजस्व की ऊगाही हुई. इसी प्रकार दरभंगा में पूर्व माह की प्राप्ति 8 लाख 50 हजार 276 रुपये तथा मार्च माह में 25 हजार 470 रुपये व मधुबनी में पूर्व माह कि प्राप्ति राशि 5 लाख 13 हजार 710 तथा मार्च माह में 24 हजार 304 रुपये की वसूली की गयी है. यह राशि कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं से राजस्व की वसूली क ी जाती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
संयुक्त कृषि निदेशक मो. नईम अशरफ ने बताया कि प्रमंडलीय राजस्व वसूली का रिपोर्ट सरकार को भेज दी गयी है. उन्होंने कहा कि अभी पुरानी पद्धति के अनुसार राजस्व की वसूली की जा रही है.
अगर नई पद्धति के हिसाब से वसूली की जायेंगी तो कृषि विभाग को अधिक राजस्व वसूली में और वृद्धि की जा सकती है. कृषि निदेशक श्री अशरफ ने कहा कि इसके लिए सरकार से मार्गदर्शन की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement