दरभंगा : भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेदकर को जयंती पर कृतज्ञ समाज ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. संविधान तैयार करने में उनकी महती भूमिका को मौके पर वक्ताओं ने रेखांकित किया.
वहीं समतामूलक समाज के निर्माण के प्रति उनकी चिंतनशीलता को स्मरणीय बताया. साथ ही कहा कि समाज के निचले तबके को मुख्य धारा में लाने के लिए सामूहिक प्रयास ही बाबा भीमराव अम्बेदकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के तत्वावधान में केवटी प्रखंड अंतर्गत मनौरा पंचायत के बांतर टोल में अम्बेदकर जयंती मनायी गयी.
अध्यक्षता बैजू बाबरा उर्फ बैद्यनाथ मांझी ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि लनामिवि के सीनेट सदस्य डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि वे समाज के समग्र विकास की बात किया करते थे. सभी वर्गो का उत्थान वे चाहते थे. मौके पर गोपाल मांझी, सरसों पाही कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण पासवान, निरंजन यादव आदि प्रमुख थे.
वहीं फाउंडेशन फॉर सोशल जस्टिस इनपावरमेंट एंड रिसर्च के प्रदेश इकाई कार्यालय कालेगंज सुंदरपुर में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुधा प्रसाद ने श्रद्धा निवेदित करते हुए समाज के कमजोर वर्ग को राजनीतिक लोकतंत्र के सहारे आगे बढ़ाने पर बल दिया. मौके पर लनामिवि के अधिषद सदस्य डॉ सत्यनारायण पासवान, रामनारायण सिंहा, किशोरी रमण दास आदि मौजूद थे. अखिल भारतीय दलित वर्ग संघ के मिर्जा खां तालाब स्थित कार्यालय में चंद्रप्रकाश तनेजा की अध्यक्षता में जयंती समारोह मनायी गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद महतो, सचिव सुरेंद्र चौधरी सहित रामचंद्र महतो आदि ने विचार रखे. इधर राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रवास में अम्बेदकर की जयंती मनायी गयी.
अध्यक्षता विनय कुमार पासवान ने की. शंभु पासवान के संचालन में कृष्ण कुमार पासवान, सुरेश महतो, उमेश कुमार, श्रवण कुमार आदि ने विचार रखे. जिला लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इसमें राजा मुराद, गौतम ठाकुर, विष्णुदेव पासवान, गुलरेज अहमद, सुधीर कुमार झा आदि मौजूद थे. जदयू महादलित प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रेमनाथ महतो की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. इसमें जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने कहा कि डॉ अम्बेदकर के सामाजिक उत्थान का सपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साकार कर रहे हैं.
बसतपुर पंचायत के मधुबन गांव में मुखिया दयानंद पासवान की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. वहीं बरहेता स्थित बसेरा सामूदायिक भवन में माकपा के बहादुरपुर व हनुमाननगर कमिटी के तत्वावधान में जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता रामसागर पासवान, विजय मंडल व शत्रुघ्न पासवान ने की.
मौके पर श्याम भारती ने डॉ अम्बेदकर के अवदान व उनके सपने को साकार करने के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया. बंगलागढ़ स्थित दरभंगा सेंट्रल स्कूल के छात्रवास में डॉ अम्बेदक के चित्र पर एचएम एके कश्यप ने पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर कुमार रूपक, गौरव कुमार, निखिल कुमार, अक्षय, आयुष्मान कश्यप आदि ने विचार रखे. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से पंडासराय में जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज सदा की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी.
जिला पासवान जाति संघर्ष समिति की ओर से गंगवारा में समारोह हुआ. अध्यक्षता संयोजक डॉ महेश कुमार पासवान ने की. उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतवन में सज्जन पासवान की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अम्बेदकर को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर आयोजित सभा का संचालन अरूण कुमार ने किया.
इसमें जिला सचिव रामदेव यादव, पवन कुमार यादव ,मनोज ठाकुर आदि ने विचार रखे. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट की जिला इकाई की ओर से डॉ अम्बेदक की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष अवध नारायण झा ने की. इसमें नियोजित शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में 16 अप्रैल को एकजुटता मार्च निकालने की घोषणा की गयी.
इसमें जिलामंत्री योगेंद्र राम, शनिचर पासवान, विनोद कुमार भारती, मो इमरान आदि ने विचार रखे. रालोसपा दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में लनामिवि परिसर में जयंती मनायी गयी. जिला जदयू दरभ्ांगा नगर की ओर से शुभंकरपुर में डॅा अम्बेदकर की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता मदन प्रसाद राय ने की. इसमें विश्वम्भर पासवान, प्रदीप कुमार महतो आदि ने विचार रखे.
+2 राजकीयकृत सर्वोदय उच्च विद्यालय में जयंती समारोह का उद्घाटन प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर साबिर अली, सफीउर रहमान, चंदेश्वर राम, संतोष कुमार, शहनवाज आलम आदि मौजूद थे. जन कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आजमनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जनकल्याण के लिए दंत चिकित्सा केंद्र जनता को समर्पित किया गया.
उद्घाटन डॉ शिवानी झा ने किया. मौके पर मिथिला शोध संस्थान के निदेशक डॉ देवनारायण यादव, डॉ सुरेंद्र प्रसाद गांई, भोला सहनी, भरत चौधरी, डीएन ठाकुर आदि ने विचार रखे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की ओर से मिश्रटोला स्थित कार्यालय में अम्बेदकर जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता नगर मंत्री पिंटू भंडारी ने की.
मौके पर सहमंत्री मणिकांत ठाकुर, सूरज मिश्र, अंकित आनंद, मुरारी ठाकुर, कौशलेंद्र कुमार कर्मेदु, मुरली मनोहर, गोविंद कुमार दास आदि मौजूदथे. बंगालीटोला में जीएन टेक्निकल कॉलेज परिसर में निदेशक अनिल कुमार आजाद ने डॉ अम्बेदकर की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला.
मौके पर प्राचार्य नीरज कुमार, डॉ एके राय, रेखा आजाद, सुनील कुमार महतो आदि प्रमुख थे. अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ ने डॉ हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जयंती मनायी. संचालन राजकुमार पासवान व बलराम राम ने संयुक्त रूप से किया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कुमार रवि ने भारत रत्न के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
दरभंगा सेंट्रल स्कूल की लहेरियासराय शाखा में प्राचार्य विजयकांत झा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता मुरली मनोहर झा ने की. धन्यवाद ज्ञापन रमेश चंद्र ठाकुर के द्वारा किया गया.
डॉ रामलखन राम पब्लिक स्कूल कबीरचक में सरोज कुमार राय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि प्रो सूर्यनारायण चौधरी, निदेशक डॉ शीला चौधरी ने भारत रत्न के अवदान को रेखांकित किया.
धन्यवाद ज्ञापन गणोश कुमार यादव ने किया. राजकीयकृत एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधनाध्यापक मकसूद आलम की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ. अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद की आरे से संयोजक जगदीश पासवान की अध्यक्षता में अनिल कुमार दास, मनोज कुमार दास, राम कुसुम पासवान, विनोद पासवान आदि ने श्रद्धांजलि दी.