28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

अजमेरशरीफ मेले के लिए रेलवे का तोहफा दरभंगा : हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के मुकद्दस मौके पर अजमेर शरीफ में लगने वाले उर्स मेला पर जायरीनों की सुविधा के लिए रेलवे ने उर्स स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. हालांकि दरभंगा से सीधे कोई ट्रेन नहीं दी गयी है, लेकिन […]

अजमेरशरीफ मेले के लिए रेलवे का तोहफा
दरभंगा : हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के मुकद्दस मौके पर अजमेर शरीफ में लगने वाले उर्स मेला पर जायरीनों की सुविधा के लिए रेलवे ने उर्स स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. हालांकि दरभंगा से सीधे कोई ट्रेन नहीं दी गयी है, लेकिन यात्री समस्तीपुर व बरौनी से विशेष गाड़ी पकड़ सकते हैं.
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि अकीदमंदों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. एक गाड़ी बरौनी से तो दूसरी न्यू जलपाईगुड़ी से दी गयी है. ये दोनों गाड़ियां समस्तीपुर हो कर गुजरेगी.
जानकारी के अनुसार बरौनी से 22 अप्रैल को गाड़ी सं़ 05285 सुबह 7.10 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. वहीं वापसी में 29 अप्रैल को अजमेर से सुबह 5.25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह गाड़ी बरौनी व अजमेर के बीच समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, फेफना, रसड़ा, इंदारा, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सराईमीर, खोरसाना रोड,
शाहगंज, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर इटावा, टुंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, बनस्थली निवाई, जयपुर, किशनगढ़, मदार स्टेशनों पर रूकेगी. इस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, स्लीपर क्लास के चार, साधारण श्रेणी के आठ व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 16 कोच होंगे. वहीं न्यू जलपाईगुड़ी से स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा जो बरौनी से वाया हाजीपुर जायेगी. गाड़ी संख्या 05711 न्यू जलपाईगुड़ी से अहले सुबह 4.30 बजे खुलकर वाया कटिहार-बरौनी-हाजीपुर होते हुए अगले दिन रात 9.55 बजे अजमेर पहुंचेगी. न्यूजलपाईगुड़ी से यह ट्रेन 16 व 23़ अप्रैल को प्रस्थान करेगी. वहीं 05712 अजमेर से 18 व 25 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे रवाना हो कर आधी रात के पश्चात 2.15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
इस गाड़ी का अलुबारू रोड, किशनगंज,बारसोई, कटिहार, नौगछिया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, मउ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, लखनउ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, रेवारी स्टेशनों पर ठहराव तय किया गया है. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक स्लीपर क्लास के पांच, साधारण श्रेणी के छह व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें