दरभंगा. जिला नियोजनालय दरभंगा में सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के द्वारा शनिवार को 30 अभ्यर्थियों की बहाली शारीरिक माप एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सुरक्षा गार्ड के पद पर की गयी. वहीं एक दिन पूर्व शुक्रवार को 50 अभ्यर्थियों की बहाली हुई. यह बहाली सोमवार को भी होगी. आइटीआइ रामनगर के निकट अवस्थित जिला नियोजनालय पर आयोजित इस भर्ती के मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कुमार पराशर,भर्ती पदाधिकारी अवधेश कुमार एवं आशीष कुमार मौजूद थे. भर्ती अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं योग्य उम्मीदवारों की स्थायी नियुक्ति की जायेगी. कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास एवं उम्र सीमा 35 वर्ष रखा गया है. 6000 से 8500 रुपये नियुक्ति के आधार पर वेतन दिया जायेगा. इन सबके अलावा राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत अन्य भत्ता एवं वार्षिक वृद्धि के साथ-साथ नि:शुल्क आवास, मेडिकल, ग्रुप इंश्योरेंस, सेवा पीएफ, इएसआइ बोनस, गेच्युटी, रियायती मेस सलाना, फैमिली पेंशन आदि की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है उन्हें 14 अप्रैल से मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण एवं वर्दी के लिए अभ्यर्थियों को चार हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा. जबकि उन्हें एक माह तक निशुल्क भोजन एवं रहने की सुविधा प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध करायी जायेगी.
80 अभ्यर्थियों की हुई सुरक्षा गार्ड में बहाली
दरभंगा. जिला नियोजनालय दरभंगा में सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के द्वारा शनिवार को 30 अभ्यर्थियों की बहाली शारीरिक माप एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सुरक्षा गार्ड के पद पर की गयी. वहीं एक दिन पूर्व शुक्रवार को 50 अभ्यर्थियों की बहाली हुई. यह बहाली सोमवार को भी होगी. आइटीआइ रामनगर के निकट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement