बेनीपुर : बहेड़ा थाना के हरिपुर गांव में सड़क किनारे शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला. किसी युवक की लाश सड़क किनारे हाने की सूचना पूरे गांव में सुबह होते ही जंगल की आग की तरह फैल गयी. वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बहेड़ा पुलिस को दिया.
बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के शरीर पर कई जख्म थे. बाल बिखरा हुआ था. इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. बहेड़ा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है.