28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रकैंपस … 9 से कक्षारंभ, 7-8 को करावें प्रमाण पत्रों का सत्यापन

व्यवसायिक शिक्षा के परामर्शदातृ समिति की हुई बैठककुलपति की अध्यक्षता में कई बिंदुओं पर विचार दरभंगा . कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा निदेशालय के परामर्शदातृ समिति की बैठक सोमवार को कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता में हुई. जानकारी देते हुए निदेशक सह विवि के पीआरओ डॉ निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया […]

व्यवसायिक शिक्षा के परामर्शदातृ समिति की हुई बैठककुलपति की अध्यक्षता में कई बिंदुओं पर विचार दरभंगा . कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा निदेशालय के परामर्शदातृ समिति की बैठक सोमवार को कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता में हुई. जानकारी देते हुए निदेशक सह विवि के पीआरओ डॉ निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के तहत सीसीए कोर्स की कक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रैल से शुरू हो जायेंगे. कक्षाएं सुबह 9 से 11 तक संचालित होगी. सीसीए ने नामांकन लेने वाले छात्रों को 7 व 8 अप्रैल को निदेशालय या जनसंपर्क कार्यालय में अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना होगा. छात्रों को रियायत देते हुए समिति ने नामांकन के समय एकमुश्त 5 हजार का बैंक ड्राफ्ट जमा करने में थोड़ी राहत दी है. अब छात्र नामांकन के समय 3 हजार रुपये जमा कर शेष दो हजार रुपये एक माह में जमा कर सकते हैं. बैठक में आंतरिक व बाह्य शिक्षकों की व्यवस्था पर भी विचार किया गया. डॉ सिंह ने बताया कि निर्धारित अर्हता को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों की सूची कुलपति के समक्ष उपस्थापित की जायेगी. जिसमें से चयनित अभ्यर्थियों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जायेगा. वहीं धर्मशास्त्र विभाग के तृतीयवर्गीय कर्मी रमेशचंद्र साह एवं चतुर्थवर्गीय कर्मी (शिक्षाशास्त्र विभाग) अरूण कुमार को अपने मूल कार्य सहित निदेशालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. बैठक में छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा, सह निदेशक सूचना वैज्ञानिक डॉ नरोत्तम मिश्र, कुलानुशासक डॉ चौठी सदाय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें