दरभंगा : मार्च क्लोजिंग को लेकर राज्य मुख्यालय के वित्त विभाग ने कोषागारों से निकासी पर मंगलवार को अपराह्न बारह बजे से ही रोक लगा दी. नतीजतन लाखों रुपये के विपत्रों की निकासी प्रभावित हुई. हालांकि मार्च माह के प्रथम सप्ताह से ही निकासी एवं व्ययन को लेकर डीएम कुमार रवि ने विभागवार अधिकारियों को इस बाबत आगाह करते हुए समय रहते निकासी और विपत्र पारित कराने का आग्रह किया था.
मंगलवार को जिला कोषागार में एकदम सन्नाटा था. तैनात कर्मी अपने-अपने कार्यों को निबटा रहे थे. वहीं देर रात तक विभागों के द्वारा प्रत्यार्पण का कार्य चलता रहा.