28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सैरातों की बंदोबस्ती

दरभंगा. मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में मंगलवार को दो सैरातों की बंदोबस्ती से करीब 20 हजार राजस्व की प्राप्ति की गयी. किलाघाट स्थित कस्लटर हाउस की बंदोबस्ती 17 हजार तथा नगर निगम परिसर स्थित नारियल व अन्य पेड़ों की बंदोबस्ती 2750 रुपये में की गयी. बंदोबस्ती प्रक्रिया में मेयर के अलावा नगर आयुक्त महेंद्र […]

दरभंगा. मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में मंगलवार को दो सैरातों की बंदोबस्ती से करीब 20 हजार राजस्व की प्राप्ति की गयी. किलाघाट स्थित कस्लटर हाउस की बंदोबस्ती 17 हजार तथा नगर निगम परिसर स्थित नारियल व अन्य पेड़ों की बंदोबस्ती 2750 रुपये में की गयी. बंदोबस्ती प्रक्रिया में मेयर के अलावा नगर आयुक्त महेंद्र कुमार, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, लेखापाल सुमन सहाय थे. निगमकर्मी की विदाई दरभंगा. बढ़ई के रूप में कार्यरत जोगेंद्र ठाकुर की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को नगर निगम कर्मचारी महासंघ की ओर से विदाई दी गयी. इस मौके पर नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने उनके कार्यावधि की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने उन्हें अंग वस्त्र एवं माला देकर विदाई दी. इस मौके पर नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, प्रधान सहायक राकेश कुमार, रमण कुमार सिंन्हा, सुमन सहाय, महेश्वर लाल दास, अनिल कुमार राय, आदि ने विचार व्यक्त किये. डीटीओ कार्यालय ने की रिकार्ड वसूली दरभंगा. जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ ऑफिस) ने वार्षिक राजस्व वसूली में लक्ष्य के 105 फीसदी की वसूली कर रिकार्ड बनाया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार राज्य परिवहन विभाग ने दरभंगा जिला को वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए राजस्व का लक्ष्य 24.19 करोड़ का दिया था, जिसके विरुद्ध डीटीओ कार्यालय ने 25 करोड़ 51 लाख 84 हजार रुपये अर्थात 105 फीसदी राजस्व वसूली में सफलता प्राप्त की है. डीटीओ रेखा कुमारी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विभागीय कर्मियों को भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें