23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्तीफा दिया पांच माह पहले, फिर भी हैं कार्यरत

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एफए (वित्त परामर्शी) एमआर मालाकार पर विवि प्रशासन कुछ अधिक ही मेहरबान नजर आ रहा है. विवि महकमे में इस बात की चर्चा जोरों पर है. विवि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवि की ओर से एफए श्री मालाकार को वे सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही […]

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एफए (वित्त परामर्शी) एमआर मालाकार पर विवि प्रशासन कुछ अधिक ही मेहरबान नजर आ रहा है. विवि महकमे में इस बात की चर्चा जोरों पर है. विवि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवि की ओर से एफए श्री मालाकार को वे सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है जिसका प्रावधान विवि अधिनियम नहीं देता.
इतना ही नहीं सूचना यह भी है कि एफए श्री मालाकार अक्तूबर 2014 में ही कुलाधिपति को अपना त्याग पत्र सौंप कर बंगाल चले गये थे. पर लगभग 15-20 दिन बाद पुन: उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया. बताया जा रहा है कि त्याग पत्र सौंपने के उपरांत एफए को राजभवन से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. सूत्रों के अनुसार त्यागपत्र सौंपने के बाद विवि प्रशासन के अनुरोध पर एफए श्री मालाकार ने पुन: कार्यभार संभाला. इधर विवि प्रशासन की ओर से वित्त परामर्शी श्री मालाकार को एसी सहित अन्य साज-सज्जाओं से युक्त निवास के साथ ही वाहन, रसोइया आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है. जिनका विवि अधिनियम में कोई प्रावधान नहीं है.
अब सवाल यह उठता है कि जब एफए की नियुक्ति एवं पद से हटाने का अधिकार केवल कुलाधिपति को है, तो त्यागपत्र सौंपने के बाद किस आधार पर श्री मालाकार अपने पद पर कार्यरत हैं. सवाल यह भी उठता है कि कि न परिस्थितियों में विवि श्री मालाकार को इतनी सुविधाएं मुहैया करा रहा है.
एफए की नियुक्ति करते हैं कुलाधिपति
बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 (अद्यतन संशोधित) की धारा 12 (ए) के अनुसार विवि में वित्तीय अनियमितता को रोकने एवं बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए कुलाधिपति विश्वविद्यालय में वित्त परामर्शी की नियुक्ति करते हैं. इन्हें पद से हटाने का अधिकार भी कुलाधिपति को ही है. ऐसे में एफए कुलाधिपति के प्रसाद र्पयत ही अपने पद पर बने रह सकते हैं. इनकी नियुक्ति, पद से हटाने या त्यागपत्र की स्थिति में कुलपति को कोई अधिकार प्राप्त नहीं है.
विवि दे रहा कईं सुविधाएं
एफए श्री मालाकार के लिए शिक्षक निवास क ो सुसज्जित कर कई अन्य सुविधाएं विवि की ओर से मुहैया करायी जा रही है. जानकारों की माने तो वेल फर्निस्ड क्वार्टर की सुविधा केवल कुलपति के लिए उपलब्ध है. जबकि विवि की ओर से एफए को रसोइया भी उपलब्ध कराया गया है. इतना ही नहीं उनके कार्यालय आने एवं ले जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है.
कहते हैं एफए
एफए श्री मालाकार ने पूछने पर बताया कि व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने अक्तूबर 2014 में ही कुलाधिपति को इस्तीफा सौंपा था. हालांकि अभी तक उन्हें राजभवन से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं त्यागपत्र सौंपने के उपरांत कार्य पर बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुलपति की ओर से उन्हें अनुरोध पत्र प्राप्त हुआ था. जिसमें राजभवन से दिशा निर्देश प्राप्त होने तक पद पर बने रहने की बात कही गयी थी. इसी आलोक में वे कार्य कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें