28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- कु लाधिपति के निर्देश पर ट्रांसफर कमेटी पुर्नगठित

दरभंगा. कुलाधिपति के पत्र के दिशा निर्देश के आलोक में लनामिवि में ट्रांसफर कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. जानकारी देते हुए कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने बताया कि दो स्तर पर कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. महाविद्यालयों से विवि के पीजी विभागों में शिक्षकों के स्थानांतरण क ो गठित कमेटी के अध्यक्ष […]

दरभंगा. कुलाधिपति के पत्र के दिशा निर्देश के आलोक में लनामिवि में ट्रांसफर कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. जानकारी देते हुए कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने बताया कि दो स्तर पर कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. महाविद्यालयों से विवि के पीजी विभागों में शिक्षकों के स्थानांतरण क ो गठित कमेटी के अध्यक्ष स्वयं कुलपति डा. साकेत कुशवाहा होंगे. सदस्य के रुप में प्रोवीसी प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन, संबंधित संकायाध्यक्ष, संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष सहित राजभवन के प्रतिनिधि के रुप में विधान पार्षद डा. मदन मोहन झा एवं पटना विवि के पूर्व प्रोवीसी डा. एहतेसानुद्दीन शामिल है. वहीं महाविद्यालय से महाविद्यालयों में शिक्षकों के स्थानांतरण को गठित कमेटी की अध्यक्षता भी कुलपति डा. कुशवाहा करेंगे. वहीं सदस्य के रुप में संबोधित संकायाध्यक्ष, मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. रहमतुल्लाह, एमएलएस कॉलेज सरिसवपाही के प्रधानाचार्य डा. सत्यनारायण पासवान, पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. रामनाथ सिंह एवं पीजी भूगोल विभाग केे एसोसिएट प्रोफेसर डा. अमरेश प्रसाद शामिल हैं. कम्यूनिटी कॉलेज की आंतरिक परीक्षा नौ सेदरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज में चल रहे कम्यूनिटी कॉलेज के मोबाइल कम्यूनिकेशन कोर्स के छात्रों की प्रथम आंतरिक परीक्षा नौ से 13 अप्रैल तक आयोजित होगी. जानकारी प्रधानाचार्य डा. अरविंद कु मार झा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें