/रफोटो::::::::::11,12परिचय : नृत्य प्रस्तुत करते छात्र, पुरस्कृत करते चेयरमैन बहेड़ी . बाजार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को तीसरे वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा से समारोह में समा बांध दी. नीतीश,शाहिल, सत्यम, इशिका,काजल पल्लवी आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. तीन दिनों से चलने वाले महोत्सव कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के चेयरमैन एम. फारुक ने भवानी, साहिल, सौरव सुमन, कृष्णा सत्यम,भाष्कर,अनिल उम्मेहावीवा, उत्कर्ष आनंद को वर्ग कक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया. खेल प्रतियोगिता के दौड़ में अरमान,वंदना कूद में शाहिल ,संध्या हेड बाइलेंंस में शादमीन, भाषण में सुमन,नृत्य में नीतीश व इशिका,चम्मच दौड़ में स्वाति की प्रतिभा की सराहना करते हुए प्रथम पुरस्कार दिया गया. चेयरमैन ने विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति दिखाने के लिए नावेद को एवं वेस्ट स्टुडेंट का पुरस्कार अनिल को दिया. वही बेस्ट टीचर का पुरस्कार रिजवान हैदर,कविता एवं इंदिरा को दिया गया. इस मौके पर चेयरमैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नये सत्र में विद्यालय प्रबंधन छात्रों को अधिक से अधिक सुविधा के साथ प्रयोगिक शिक्षा की विशेष सुविधा के साथ स्वागत करेगी. इसको लेेकर कंप्यूटर एवं साईंस लैब की विशेष तैयारी आरंभ की जा रही है. वही अपनी कमी को सुधार कर बेहतर टॅसपोरटेशन के लिए भी प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक मो. मोकीम खान ,सहायक निर्देशक तौसिफ आलम, प्रधानाचार्य रिजवानउल्लाह, नोजल बोमजन आदि ने समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
BREAKING NEWS
स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बांधा समां
/रफोटो::::::::::11,12परिचय : नृत्य प्रस्तुत करते छात्र, पुरस्कृत करते चेयरमैन बहेड़ी . बाजार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को तीसरे वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा से समारोह में समा बांध दी. नीतीश,शाहिल, सत्यम, इशिका,काजल पल्लवी आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. तीन दिनों से चलने वाले महोत्सव कार्यक्रम के समापन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement