जगह-जगह विभिन्न अखाड़ों को पिलाया गया शरबत व निंबू पानी फोटो संख्या- 33परिचय- शरबत पिलाते मुहर्रम कमिटी के सदस्य फोटो संख्या- 37परिचय- श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे गामी स्मृति समिति के सदस्य दरभंगा. रामनवमी के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल मिलान चौक पर दिखा . जिला मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सह पार्षद शिवगतुल्लाह खां उर्फ डब्बू, पूर्व अध्यक्ष जावेद अनवर, एहसानुल हक, मो समीम, मो प्यारे, अताउर रहमान सहित कई सदस्य झांकियांे के साथ गुजरते श्रद्धालुओं को शरबत व पानी पिलाने में जुटे थे. वैसे कादिराबाद से लेकर बाकरगंज तक करीब एक दर्जन स्थानों पर मुहल्लावासियों ने अलग-अलग पानी-शरबत की व्यवस्था की थी. कादिराबाद में शिवजी शाखा की ओर से शरबत-चाय, बंगलागढ़ नीम चौक पर भी वहां के नवयुवकों ने शरबत की व्यवस्था की थी. बड़ा बाजार में जालान मार्केट के निकट भी शरबत, पानी की व्यवस्था देखी गयी. सुभाष चौक के निकट गामी डिपार्टमंेटल एवं सत्य साइंर्ं सेवा समिति की ओर से भी शरबत, पानी की व्यवस्था थी. वहीं सब्जी विक्रेता संघ की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया था. दरभंगा टावर के पश्चिम दो चिकित्सक बैठे थे जो प्रदर्शन के दौरान जख्मी युवकों का इलाज कर रहे थे. बाकरगंज में मनीष जायसवाल के नेतृत्व में शरबत एवं पानी की व्यवस्था की गयी थी. वैसे नगर निगम ने दरभंगा टावर एवं मिलान चौक पर एक-एक टैंकर पानी की थी.
सांप्रदायिक सौहार्द का दिखा मिशाल
जगह-जगह विभिन्न अखाड़ों को पिलाया गया शरबत व निंबू पानी फोटो संख्या- 33परिचय- शरबत पिलाते मुहर्रम कमिटी के सदस्य फोटो संख्या- 37परिचय- श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे गामी स्मृति समिति के सदस्य दरभंगा. रामनवमी के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल मिलान चौक पर दिखा . जिला मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सह पार्षद शिवगतुल्लाह खां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement