फोटो- 14/ परिचय- धरती में समाती माता सीता के दृश्य दरभंगा . हे धरती मां कहां हो तुम! यह धरती महिलाओं के लिए अब सुरक्षित नहीं. मुझे अपने पास बुला लो. सुननेके बाद धरती का सीना दो फाड़ हो गया और सीता मैया धरती में समा गयी. स अद्भत दृश्य को देखने लोगों क ा हजूम उमड़ पड़ा. मौका था रामनवमी के अवसर पर निकाली गयी झांकी के दृश्य. यह अद्भत और आकर्षक झांकी नाग मंदिर संकीर्त्तन मंडली मुफ्ति महल्ला जेपी चौक की ओर से निकाली गयी थी. दरभंगा टावर पर पहंुचकर मंडली के लोगों ने जब ये दृश्य को जीवंत किया तो एक बारगी लोग खींचे चले आये और दृश्य का आनंद के साथ भाव विभोर हो गये. दृश्य रामायण से था. जब भगवान राम ने जब सीता माता पर सतीत्व का प्रमाण मांगा तो मां सीता आहत हो धरती मां क ो प्रणाम कर पकारा और उसमें समाहित हो गयी. से दृश्य में उस वक्त ऐसा भावक क्षण था जब लव और कश अपनी माता को धरती में समाहित होने से यह कह कर पुकार रहे थे मां हमें छोड़कर कहां जा रही हैं. ठीक उसी वक्त धरती माता रुप धरे महिला ने कहा जहां नारी का सम्मान न हो वहां हमें नहीं रहना. ऐसे महिलाओं के लिए मां धरती सदैव रक्षा के लिए तत्पर रहती है. इस दृश्य को देख महिलाओं के आंखों से आंसू निकल गये तो पुरुष वर्ग भी मर्माहत होने में पीछे नहीं रहा. जब यह दृश्य दिखाया जा रहा था तब डीसी लाल एंड संस मोड़ के समीप हजारों की संख्या में महिला-पुरु ष, बच्चे-बूढ़े जवान सभी स्तब्ध होकर दृश्य का अपलक निहार रहे थे.
BREAKING NEWS
धरती का फटा सीना और समा गयी सीता मैया
फोटो- 14/ परिचय- धरती में समाती माता सीता के दृश्य दरभंगा . हे धरती मां कहां हो तुम! यह धरती महिलाओं के लिए अब सुरक्षित नहीं. मुझे अपने पास बुला लो. सुननेके बाद धरती का सीना दो फाड़ हो गया और सीता मैया धरती में समा गयी. स अद्भत दृश्य को देखने लोगों क ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement