31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस …. एनएसएस का पीयर एजुकेटर ट्रेनिंग कल से

दरभंगा. लनामिवि के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में 72 रेड रिबन क्लबों के चयनित छात्र-छात्राओं का पीयर एजुकेटर ट्रेनिंग 30 मार्च से शुरू होगा. विवि के रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ आरएन चौरसिया ने बताया कि 30 मार्च को बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिला के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों […]

दरभंगा. लनामिवि के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में 72 रेड रिबन क्लबों के चयनित छात्र-छात्राओं का पीयर एजुकेटर ट्रेनिंग 30 मार्च से शुरू होगा. विवि के रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ आरएन चौरसिया ने बताया कि 30 मार्च को बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिला के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों के 2-2 छात्र-छात्राओं का एवं 31 मार्च को एमएमटीएम कॉलेज, दरभंगा में मधुबनी एवं दरभंगा के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के प्रायोजकत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से आम लोगों को एचआइबी एड्स के कारण, लक्षण, दुष्परिणाम एवं रोकथाम के उपायों की विस्तृत जानकारी देना है. साथ ही समाज में रक्तदान को लेकर आमलोगों में फैली भ्रांतियों को दूर कर स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है. डॉ चौरसिया ने बताया कि क्लब के सदस्य 15 से 29 वर्ष के छात्र-छात्राएं होते हैं जो संगोष्ठी, रैली, प्रदर्शनी, प्रतियोगिता, संगीत, नाटक व पोस्टर स्लोगन आदि के माध्यम से कॉलेज परिसर एवं समाज में एड्स जागरूकता एवं रक्तदान की प्रेरणा देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें