21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडम, विरोधी न्यायालय का भी आदेश नहीं मानते

फोटो- 20परिचय- फरियादी की फरियाद सुनती कमिश्नर वंदना किनीदरभंगा . प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी के जनता दरबार में शुक्रवार को डेढ़ दर्जन से अधिक लोगांे ने अपनी समस्याएं रखी. मधुबनी जिला के बिरौल कहुआ जगदीशपुर निवासी स्व. जिलेबी पासवान की पत्नी महादेवी ने आयुक्त को आवेदन देकर कहा कि मैडम, विपक्षी लोग न्यायालय का हुकूम […]

फोटो- 20परिचय- फरियादी की फरियाद सुनती कमिश्नर वंदना किनीदरभंगा . प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी के जनता दरबार में शुक्रवार को डेढ़ दर्जन से अधिक लोगांे ने अपनी समस्याएं रखी. मधुबनी जिला के बिरौल कहुआ जगदीशपुर निवासी स्व. जिलेबी पासवान की पत्नी महादेवी ने आयुक्त को आवेदन देकर कहा कि मैडम, विपक्षी लोग न्यायालय का हुकूम भी नहीं मानते. जबरदस्ती करने पर उतारु हैं. मुझे उन लोगों से बचाइये. आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मधुबनी के डीएम को उचित कार्रवाई क ा निर्देश दिया है. इसी जिले के लौकहा जोकही निवासी संजीव कुमार यादव ने आवेदन देकर कहा कि मैडम, बिहार विशेषाधिकार व्यक्ति बासभूमि भूपति अधिनियम के तहत प्राप्त जमीन पर बने इंदिरा आवास योजना के मकान को तोड़ने से रोका जाय. वहीं मधुबनी के करहरा सोहरौल निवासी अरुण कुमार राम ने सोहरौल गांव के भूमिहीन महादलितों को भूमि दिलाने की गुजारिश की. आयुक्त ने दोनों मामलों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. दरभंगा के रामअशीष राय ने दिल्ली मोड़ पर बस स्टाफों से असामाजिक तत्वों द्वारा हथियार के बल पर अवैध वसूली को रोकने का आग्रह किया है. कुशेश्वरस्थान प्रखंड के हिरणी गांव निवासी रामकुंवर ने आवेदन देकर विवादित भूमि पर लगे फसल की कटाई प्रशासन का फैसला आने तक रोके रहने की गुहार लगायी है. हनुमाननगर प्रखंड के बघला कमलपुर निवासी मदन पासवान ने आवेदन देकर बासगीत पर्चा से प्राप्त भूमि पर कब्जा दिलाने की गुहार लगायी है. आयुक्त श्रीमती किनी ने तीनो मामलों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें