पट खुलते ही भगवती के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़ श्रद्धालु महिलाओं ने भरा मैया का खोईंछा फोटो संख्या- 01 व 02परिचय- हसनचक से बेलतोड़ी को जाते आचार्य व श्रद्धालु व शोभा यात्रा में शामिल बच्चे फोटो संख्या- 08, 09 व 10परिचय- हसनचक, कबड़ाघाट व मझिगामा में भगवती की भव्य प्रतिमा दरभंगा . पट खुलते ही शक्ति की अधिष्ठात्री देवी भगवती दुर्गा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सार्वजनिक पूजा पंडालों में भक्तों का तांता लग गया. श्रद्धालुओं ने मां की पूजा-अर्चना कर कल्याण का आशीर्वाद मांगा. मौके पर महिला भक्तों ने मैया का खोईंछा भरकर परिवार की झोली सालों भर भरे रखने का आशीर्वाद मांगा. इससे पूर्व प्रात:काल गाजे-बाजे के साथ बेलतोड़ी के लिए आचार्य के नेतृत्व मंे यजमान निकले. कई स्थानों पर इस अवसर पर शोभा यात्रा भी निकाली गयी. यहां से लौटने के पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना कर मैया का पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया. इधर गुरुवार को मैया के सातवें स्वरूप कात्यायिनी की आराधना की गयी. इधर सज-धजकर तैयार भव्य पंडाल से शाम ढलने के बाद जैसे ही बिजली की सतरंगी छटा निखरी तो नजारा नयनाभिराम हो गया. इधर वाद्य यंत्रों से फूटते देवी गीतों की मधुर तान वातावरण में भक्ति का रस घोलकर पूरी तरह भक्तिमय कर दिया.
लाले-लाले ओढ़हुल के माला बनेलहुं….
पट खुलते ही भगवती के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़ श्रद्धालु महिलाओं ने भरा मैया का खोईंछा फोटो संख्या- 01 व 02परिचय- हसनचक से बेलतोड़ी को जाते आचार्य व श्रद्धालु व शोभा यात्रा में शामिल बच्चे फोटो संख्या- 08, 09 व 10परिचय- हसनचक, कबड़ाघाट व मझिगामा में भगवती की भव्य प्रतिमा दरभंगा . पट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement