दरभंगा. वासंती नवरात्र के दौरान श्यामा धाम में चल रहे श्रीमद देवी भागवत कथा प्रवचन में मंगलवार को डॉ सत्यवान कुमार ने कुमारी पूजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मां जगदंबा की तपस्या से ही भगवान राम को राज्य प्राप्ति हुई थी. सच्चे मन से इनकी आराधना करनेवाले को मानसिक शांति के साथ ही सौभाग्य, सौंदर्य, प्रसन्नता व विद्या वैभव की प्राप्ति भी होती है. मानव जीवन का चरम लक्ष्य मोक्ष प्राप्ति है. यह निरंतर आराधना से ही प्राप्त हो सकता है. इससे पूर्व रूद्र चंडी महायज्ञ के साथ ही एकादश लिंग पर रूद्राभिषेक किया गया. प्रवचन का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर संस्कृत विवि के वित्तीय परामर्शी आरके मेहता, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमला कांत झा, सिद्धूमल, सुनील शर्मा, सुनील सिंह, राम नारायण मिश्र, डॉ चंद्रदेव झा, एमएन पाठक उपस्थित थे.
जगदंबा के पूजन से मिलती मानसिक शांति
दरभंगा. वासंती नवरात्र के दौरान श्यामा धाम में चल रहे श्रीमद देवी भागवत कथा प्रवचन में मंगलवार को डॉ सत्यवान कुमार ने कुमारी पूजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मां जगदंबा की तपस्या से ही भगवान राम को राज्य प्राप्ति हुई थी. सच्चे मन से इनकी आराधना करनेवाले को मानसिक शांति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement